आगर मालवा। देश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण प्रशासन ने लॉकडाउन में सख्ती बढ़ा दी है, वही इसके साथ ही लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है.
वही इसे देखते हुए प्रसाशन ने पहले की तुलना में कुछ रियायत लोगों को जरूर दी है, लेकिन दैनिक मजदूरी कर अपने घरों का पालन-पोषण करने वाले लोगों के सामने अभी भी रोजी-रोटी की समस्या बरकरार है. ऐसे में प्रशासन के माध्यम से ऐसे जरूरतमंद लोगों को और गरीबों को प्रतिदिन राशन की व्यवस्था कार्रवाई जा रही है.
बता दें की नगर पालिका के कर्मचारी राशन की मदद के लिए बने कंट्रोल रूम से जारी लिस्ट के आधार पर संबंधित वार्ड में घूमते हैं और जरूरतमंदों के द्वारा कंट्रोल रूम पर नोट कराए गए मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से मिलान कर संबंधित लोगों को ही राशन दिया जा रहा हैं.बुधवार को भी शहर के जमीदारपुरा, छावनी क्षेत्र, लक्ष्मणपुरा आदि क्षेत्रों में लोगों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
बता दें की प्रशासन के माध्यम से तैयार खाने के पैकेट भी सुबह और शाम के समय गरीब बस्तियों में वितरित करने का कार्य निरंतर रुप से किया जा रहा है.