आगर मालवा। जन्माष्टमी पर शहर के यादव और गवली समाज ने पालकी यात्रा निकाली. ये यात्रा गवलीपूरा के श्रीकृष्ण मंदिर से शुरु होकर पुरानी कृषि उपज मंडी पर जाकर खत्म हुई.
धूमधाम से मनाई जा रही है श्री कृष्ण जन्माष्टमी, मंदिरों में भक्तों का लगा जमावड़ा
शहर में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. जगह- जगह श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकियां भी निकाली गई.
धूमधाम से मनाई जा रही है श्री कृष्ण जन्माष्टमी
आगर मालवा। जन्माष्टमी पर शहर के यादव और गवली समाज ने पालकी यात्रा निकाली. ये यात्रा गवलीपूरा के श्रीकृष्ण मंदिर से शुरु होकर पुरानी कृषि उपज मंडी पर जाकर खत्म हुई.
Intro:आगर मालवा
-- जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को यादव तथा गवली समाज द्वारा शहर में पालकी यात्रा के साथ ही विशाल चल समारोह निकाला गया। गवली पूरा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर पर दोपहर 12 बजे आरती की गई उसके बाद पालकी में श्रीकृष्ण को विराजित कर चल समारोह आरम्भ हुवा जो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचा जहा प्रसादी के बाद चल समारोह का समापन किया गया।
Body:बता दे कि इस भव्य चल समारोह में आकर्षक झांकिया भी साथ चली। बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में तैयार होकर सजाई गई ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर निकले। वही देश-भक्ति से ओत-प्रोत झांकियां भी निकली। चल समारोह में हाथी-घोड़ा पालकी भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। घोड़ो ने नगाड़ो की थाप पर जमकर नृत्य किया। छोटी बच्चियां गरबा खेलते हुवे निकली। इंसी प्रकार विभिन्न अखाड़ो ने मलखम्ब पर शानदार प्रदर्शन भी किया। बता दे कि पालकी यात्रा का शहर में दर्जनों स्थानों पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया।
Conclusion:बता दे जनमाष्टमी के अवसर पर शहर के राधा-कृष्ण मंदिरों सहित अन्य मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की गई। वही देर रात कई स्थानों पर मटकी फोड़ का आयोजन भी किया जाएगा।
-- जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को यादव तथा गवली समाज द्वारा शहर में पालकी यात्रा के साथ ही विशाल चल समारोह निकाला गया। गवली पूरा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर पर दोपहर 12 बजे आरती की गई उसके बाद पालकी में श्रीकृष्ण को विराजित कर चल समारोह आरम्भ हुवा जो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचा जहा प्रसादी के बाद चल समारोह का समापन किया गया।
Body:बता दे कि इस भव्य चल समारोह में आकर्षक झांकिया भी साथ चली। बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में तैयार होकर सजाई गई ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर निकले। वही देश-भक्ति से ओत-प्रोत झांकियां भी निकली। चल समारोह में हाथी-घोड़ा पालकी भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। घोड़ो ने नगाड़ो की थाप पर जमकर नृत्य किया। छोटी बच्चियां गरबा खेलते हुवे निकली। इंसी प्रकार विभिन्न अखाड़ो ने मलखम्ब पर शानदार प्रदर्शन भी किया। बता दे कि पालकी यात्रा का शहर में दर्जनों स्थानों पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया।
Conclusion:बता दे जनमाष्टमी के अवसर पर शहर के राधा-कृष्ण मंदिरों सहित अन्य मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की गई। वही देर रात कई स्थानों पर मटकी फोड़ का आयोजन भी किया जाएगा।