आगर मालवा। जिले में भारी बारिश की वजह से सुसनेर में 100 साल पुरानी अंग्रेजों के जमाने की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है. स्थिति इतनी खराब है कि नीचे से पुलिया के पत्थर खिसकने लगे हैं. साथ ही ऊपर से मटीरियल भी धंसने लगा है, लेकिन उसके बावजूद पुलिया पर से छोटे-बड़े वाहन गुजर रहे हैं. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
100 साल पुरानी अंग्रेजों के जमाने की पुलिया हुई क्षतिग्रस्त, हादसे की आशंका - पुलिया क्षतिग्रस्त
जिले में 100 साल पुरानी अंग्रेजों के जमाने की पुलिया जर्जर हालत में है, जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
पुलिया हुई क्षतिग्रस्त
आगर मालवा। जिले में भारी बारिश की वजह से सुसनेर में 100 साल पुरानी अंग्रेजों के जमाने की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है. स्थिति इतनी खराब है कि नीचे से पुलिया के पत्थर खिसकने लगे हैं. साथ ही ऊपर से मटीरियल भी धंसने लगा है, लेकिन उसके बावजूद पुलिया पर से छोटे-बड़े वाहन गुजर रहे हैं. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
Intro:आगर- मालवा। बीते दिनो हुई बारिश के कारण आगर जिले के सुसनेर में 100 पुरानी अंग्रेजो के जमाने की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। स्थिति यह है कि नीचे से इस पुलिया के पत्थर खिसकने लगे है। और उपर से मटेरियल अंदर की और धसता जा रहा है। उसके बाद भी इस पुलिया पर से छोटे-बडे वाहन गुजर रहे है। ऐसे में कभी भी कोई हादसा हो सकता है। आसपास के रहवासियों को हर समय किसी घटना के होने की आशंका लगी रहती है।Body:पुलिया के समीप के दुकानदार व रहवासी अभय जैन, पवन मीणा, देवीसिंह, मांगीलाल, हाजी मोहम्मद ने बताया कि डाक बंगला रोड पर मोहम्मद साहब की चक्की की दुकाने के सामने बनी यह पुलिया अंग्रेजो के शासनकाल में बनाई गई थी। इस पुलिया के नीचे पाइप नहीं है केवल पत्थरों से ही बनी हुई है। जो कि अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। हमने जब नगर परिषद और वार्ड पार्षद को इसकी सुचना दी तो परिषद ने क्षतिग्रस्त वाले हिस्से की और बेरीकेट्स लगा दिए है ताकि कोई वाहन इस पर गुजरे नहीं, और हादसा न हो, लेकिन दूसरी तरफ से छोटे-बडे वाहन गुजर रहे है। ऐसे में कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।
इसी पुलिया पर बहा था बालक, नाले में से मिला था शव
बीते दिनो हुई बारिश के चलते ही इसी पुलिया पर से अल्फेज नाम का एक बालक डाक बंगले से अपने घर जाते समय बह गया था। जिसका शव 24 घंटे के बाद पुलिया के नीचे गुजर रहे नाले में करीब 100 मीटर की दूरी पर जाकर मिला था। उसके बाद नगर परिषद ने पूरे नगर में खूले पर नालों के चेम्बरों पर ढक्कन लगवाए है।Conclusion:बीते दिनो हुई बारिश के समय क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। यही कारण है कि बारिश के थमने के बाद अब उसके साईड इफेक्ट सामने आने लगे है। कहीं पर पुलियाएं क्षतिग्रस्त है, तो कही पर बारिश का दौर अभी भी जारी है। मंगलवार को सुसनेर में बारिश तो नहीं हुई लेकिन बीते दिनों हुई बारिश के कारण पैदा हुई समस्याएं आज भी जीवित है, अब ये कब खत्म होगी इसको लेकर लोग चिंतित दिखाई दे रहे है। सुसनेर में क्षतिग्रस्त हुई पुलिया को लेकर नगर परिषद के उपयंत्री अरविंद बघेल ने बताया कि पुलिया पर से वाहन न गुजरे इसके लिए बेरीकेट्स लगा दिए गए है जैसे ही बारिश बंद होती है इसकी मरम्मत का कार्य पुरा किया जाएगा।
विज्युअल- इस तरह पुलिया के पत्थरो में पड गई है दरारे, खिसकने लगे है पत्थर।
उपर से इस तरह नीचे की और घसता जा रह है मटेरियल
क्षतिग्रस्त पुलिया की स्थिति बताता हुआ रहवासी।
पुलिया पर से गुजररहे है वाहन।
क्षतिग्रस्त होने के बाद नपा ने लगाए बेरीकेट्स।
बाईट- अभय जैन, दुकानदार एवं समाजिक कार्यकर्ता, सुसनेर।
बाईट- अरविंद बघेल, उपयंत्री, नगर परिषद, सुसनेर।
इसी पुलिया पर बहा था बालक, नाले में से मिला था शव
बीते दिनो हुई बारिश के चलते ही इसी पुलिया पर से अल्फेज नाम का एक बालक डाक बंगले से अपने घर जाते समय बह गया था। जिसका शव 24 घंटे के बाद पुलिया के नीचे गुजर रहे नाले में करीब 100 मीटर की दूरी पर जाकर मिला था। उसके बाद नगर परिषद ने पूरे नगर में खूले पर नालों के चेम्बरों पर ढक्कन लगवाए है।Conclusion:बीते दिनो हुई बारिश के समय क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। यही कारण है कि बारिश के थमने के बाद अब उसके साईड इफेक्ट सामने आने लगे है। कहीं पर पुलियाएं क्षतिग्रस्त है, तो कही पर बारिश का दौर अभी भी जारी है। मंगलवार को सुसनेर में बारिश तो नहीं हुई लेकिन बीते दिनों हुई बारिश के कारण पैदा हुई समस्याएं आज भी जीवित है, अब ये कब खत्म होगी इसको लेकर लोग चिंतित दिखाई दे रहे है। सुसनेर में क्षतिग्रस्त हुई पुलिया को लेकर नगर परिषद के उपयंत्री अरविंद बघेल ने बताया कि पुलिया पर से वाहन न गुजरे इसके लिए बेरीकेट्स लगा दिए गए है जैसे ही बारिश बंद होती है इसकी मरम्मत का कार्य पुरा किया जाएगा।
विज्युअल- इस तरह पुलिया के पत्थरो में पड गई है दरारे, खिसकने लगे है पत्थर।
उपर से इस तरह नीचे की और घसता जा रह है मटेरियल
क्षतिग्रस्त पुलिया की स्थिति बताता हुआ रहवासी।
पुलिया पर से गुजररहे है वाहन।
क्षतिग्रस्त होने के बाद नपा ने लगाए बेरीकेट्स।
बाईट- अभय जैन, दुकानदार एवं समाजिक कार्यकर्ता, सुसनेर।
बाईट- अरविंद बघेल, उपयंत्री, नगर परिषद, सुसनेर।