ETV Bharat / sports

Under 23 World Wrestling Championship 2022 : अंकुश, मानसी और नितेश ने बढ़ाई भारत के मेडल की संख्या - Vikas

पहलवान अंकुश, मानसी अहलावत और नितेश ने अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championship 2022) में भारत के लिए तीन मेडल जीते हैं. चैंपियनशिप में भारत के पांच मेडल हो गए हैं लेकिन अभी तक कोई भी पहलवान गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया है.

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022
World Wrestling Championship 2022
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 4:59 PM IST

पोंटेवेदराः स्पेन में चल रही ग्रीको रोमन अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 (World Wrestling Championship 2022) में भारतीय पहलवान अंकुश (Ankush) ने महिलाओं के 50 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. वहीं, मानसी अहलावत (Mansi Ahlawat) ने 59 किलो भार वर्ग में ब्रान्ज मेडल जीतने में कामयाब रही. पहलवान नितेश (Nitesh) (97 किग्रा) ने भी ब्रान्ज मेडल जीता. भारत ने ग्रीको रोमन में तीन पदकों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.

अंकुश का सामना फाइनल में जापान की युई सुसाकी से था जो कि मौजूदा ओलंपिक विजेता और विश्व चैंपियन है. जापानी पहलवान ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करके दो मिनट से भी कम समय में भारतीय पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल जीता. युई सुसाकी ने इस जीत से इतिहास भी रचा और वह कुश्ती का ग्रैंडस्लैम पूरा करने वाली पहली पहलवान बन गई हैं.

उन्होंने ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल सहित चार विश्व खिताब जीते हैं. अंडर-17, अंडर-20, अंडर-23 और सीनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते हैं. विकास और नितेश ने बुधवार की रात को ग्रीको रोमन में भारत के मेडलों की संख्या तीन पर पहुंचाई. इससे एक दिन पहले साजन भानवाला (Sajan Bhanwala) ने 77 किग्रा में ब्रान्ज मेडल जीता था जो कि इस चैंपियनशिप में ग्रीको रोमन में भारत का पहला पदक भी था.

इसे भी पढ़ें- T20 World Cup: बड़ा उलटफेर, दो बार की चैंपियन विंडीज को हराकर सुपर-12 में पहुंचा आयरलैंड

विकास (Vikas) ने ब्रान्ज मेडल मुकाबले में जापान के दाइगो कोबायाशी को 6-0 से हराया, जबकि नितेश ने ब्राजील के इगोर फर्नांडो अल्वेस डी क्विरोज को तकनीकी श्रेष्ठता से पराजित किया. यह परिणाम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ग्रीको रोमन के 10 पहलवानों में से केवल छह को ही वीजा मिल पाया था. स्पेन के दूतावास ने ग्रीको रोमन के चार पहलवानों सहित 21 भारतीय पहलवानों को वीजा नहीं दिया था.

पोंटेवेदराः स्पेन में चल रही ग्रीको रोमन अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 (World Wrestling Championship 2022) में भारतीय पहलवान अंकुश (Ankush) ने महिलाओं के 50 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. वहीं, मानसी अहलावत (Mansi Ahlawat) ने 59 किलो भार वर्ग में ब्रान्ज मेडल जीतने में कामयाब रही. पहलवान नितेश (Nitesh) (97 किग्रा) ने भी ब्रान्ज मेडल जीता. भारत ने ग्रीको रोमन में तीन पदकों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.

अंकुश का सामना फाइनल में जापान की युई सुसाकी से था जो कि मौजूदा ओलंपिक विजेता और विश्व चैंपियन है. जापानी पहलवान ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करके दो मिनट से भी कम समय में भारतीय पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल जीता. युई सुसाकी ने इस जीत से इतिहास भी रचा और वह कुश्ती का ग्रैंडस्लैम पूरा करने वाली पहली पहलवान बन गई हैं.

उन्होंने ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल सहित चार विश्व खिताब जीते हैं. अंडर-17, अंडर-20, अंडर-23 और सीनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते हैं. विकास और नितेश ने बुधवार की रात को ग्रीको रोमन में भारत के मेडलों की संख्या तीन पर पहुंचाई. इससे एक दिन पहले साजन भानवाला (Sajan Bhanwala) ने 77 किग्रा में ब्रान्ज मेडल जीता था जो कि इस चैंपियनशिप में ग्रीको रोमन में भारत का पहला पदक भी था.

इसे भी पढ़ें- T20 World Cup: बड़ा उलटफेर, दो बार की चैंपियन विंडीज को हराकर सुपर-12 में पहुंचा आयरलैंड

विकास (Vikas) ने ब्रान्ज मेडल मुकाबले में जापान के दाइगो कोबायाशी को 6-0 से हराया, जबकि नितेश ने ब्राजील के इगोर फर्नांडो अल्वेस डी क्विरोज को तकनीकी श्रेष्ठता से पराजित किया. यह परिणाम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ग्रीको रोमन के 10 पहलवानों में से केवल छह को ही वीजा मिल पाया था. स्पेन के दूतावास ने ग्रीको रोमन के चार पहलवानों सहित 21 भारतीय पहलवानों को वीजा नहीं दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.