नागपुर: तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारिक आठ ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाया और भारत को 91 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में टीम इंडिया ने 7.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाया. उन्होंने 20 गेंद में नाबाद 46 रन की पारी खेली.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन मैथ्यू वेड ने बनाया. उन्होंने 20 गेंदों में 43 रन की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान आरोन फिंच ने 31 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका. भारत के लिए अक्षर पटेल ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट झटका. वहीं कैमरन ग्रीन को विराट कोहली और अक्षर पटेल ने रन आउट कराया. स्टीव स्मिथ को हर्षल पटेल ने रन आउट किया.
उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया है. वहीं, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने भी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं. नाथन एलिस चोटिल हैं. उनकी जगह डेनियल सैम्स को और जोश इंग्लिस की जगह शॉन एबॉट को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है.
यह मुकाबला आठ ओवर का होगा. वहीं, दो ओवर का पावरप्ले होगा. इसे छह से घटाकर दो किया है. एक गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा दो ओवर फेंक पाएंगे.
मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी हो रही है. अंपायर सात बजे पिच का निरीक्षण करने के बाद मैदानी हालात से खुश नहीं हैं. अब अंपायर आठ बजे पिच का निरीक्षण करेंगे. मैच आधिकारिक तौर पर शाम 7 बजे जामथा के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में शुरू होने वाला था, जिसमें टॉस शाम 6.30 बजे आयोजित किया जाना था. नागपुर में भारी बारिश की वजह से यह फैसला लिया गया है.