हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे (Bodyguard Jitendra Shinde) की सैलरी को लेकर हाल ही में चर्चा हो ही रही थी कि अब उनके ट्रांसफर की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. दरअसल, जब बिग बी के बॉडीगार्ड जितेंद्र की सालाना सैलरी 1.50 करोड़ रुपये होने की चर्चा चली, तो इस खबर ने सोशल मीडिया पर रफ्तार पकड़ ली. इसके बाद यह खबर ऊपर तक गई और अब बॉडीगार्ड जितेंद्र पर इंक्वायरी बैठा दी गई है.
कौन हैं जितेंद्र शिंदे?
बिग बी के बॉडीगार्ड जिंतेंद्र शिंदे मुंबई पुलिस में हेड कॉन्सेटबल हैं और वह एक्टर को साल 2015 से सुरक्षा दे रहे हैं. बता दें, अमिताभ बच्चन को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई हुई है, इसलिए अभिनेता के साथ दो कॉन्सटेबल हमेशा साथ रहते हैं.
वहीं, मुंबई पुलिस का नियम कहता है कि किसी भी जगह पर एक पुलिसकर्मी की पोस्टिंग पांच साल से ज्यादा समय तक नहीं हो सकती. साथ ही नौकरी के दौरान अन्य स्रोतों से कमाई करने पर भी प्रतिबंध होता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितेंद्र का कहना है कि वह एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं, जिसके जरिए वह कई हस्तियों को सिक्योरिटी सर्विस देते हैं. यह सिक्योरिटी एजेंसी जितेंद्र की पत्नी के नाम पर है और वह ही इसे चलाती हैं. इधर, जितेंद्र का यह भी कहना है कि बिग बी से उन्हें सैलरी कोई नहीं मिलती है.
पुलिस क्या कर रही जांच ?
अब पुलिस जांच कर रही है कि जितेंद्र शिंदे की कमाई का आखिर स्रोत क्या है. इसके अलावा जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या शिंदे ने पुलिस अधिकारियों को अपनी सैलरी और संपत्ति के बारे में कोई जानकारी दी है या नहीं. बता दें, सलाना करोड़ों की सैलरी होने की खबर के बाद जितेंद्र शिंदे का मुंबई पुलिस स्टेशन में तबादला कर दिया गया है.
ये भी पढे़ं : मुकेश के निधन के सदमे से चली गई थी राज कपूर की 'आवाज', जानिए पूरा किस्सा