भोपाल। बैरागढ़ थाना क्षेत्र में एक बाइक चोरी की घटना सामने आई है. जहां CCTV में साफ दिखाई दे रहा है कि, चोर किस तरह पलक झपकते ही स्कूटी पर हाथ साफ कर देते हैं. पुलिस का कहना है कि, पांच बाइक चोरी हुई हैं, जिनकी FIR दर्ज कर ली गई है और CCTV के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.
राजधानी में बाइक चोरों की दहशत बढ़ गई है. रात में ठंड का फायदा चोर उठाने लगे हैं. पुलिस का कहना है कि CCTV के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बाइक चोरी की वारदातों को चिंताजनक बताया और कहा कि जल्द ही सभी मामलों का खुलासा कर दिया जाएगा.