ETV Bharat / international

14th India Japan Annual Summit : दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे पीएम प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा - 14th India Japan Annual Summit

विदेश मंत्रालय ने बताया है कि जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 19 से 20 मार्च तक भारत दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के पीएम मॉरिसन के साथ 21 मार्च को डिजिटल शिखर वार्ता करेंगे.

japan pm fumio kishida
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 7:01 PM IST

नई दिल्ली : जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत दौरे पर आएंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर जापान के पीएम फुमियो किशिदा 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली आएंगे. बागची ने बताया कि जापान के प्रधानमंत्री 19 से 20 मार्च तक भारत दौरे पर रहेंगे.

बागची ने कहा कि इस शिखर बैठक में दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयमों की समीक्षा करने और इसे और आगे बढ़ाने के रास्तों पर विचार करने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान दोनों नेता साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषयों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे.

इसके अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार की सप्ताहिक प्रेस वार्ता में यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन 21 मार्च को डिजिटल शिखर सम्मेलन करेंगे. बता दें कि मॉरिसन और पीएम मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. दोनों के बीच पर्सनल बॉन्डिंग भी काफी अच्छी देखी गई है.

मॉरिसन मोदी से जुड़ी अन्य खबरें-

प्रधानमंत्रियों की सेल्फी
जून, 2019 में पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी पोस्ट कर पीएम मॉरिसन ने कैप्शन में लिखा था कि कितना अच्छा है मोदी! सेल्फी में दोनों बेहद खुश और हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को मॉरिसन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से डाला गया है.

modi
पीएम मोदी के साथ मॉरिसन की सेल्फी पोस्ट (फाइल फोटो)

जून, 2020 में पीएम मोदी और स्कॉट मॉरिसन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल समिट में मिले थे. दोनों ने हल्के-फुल्के पल भी साझा किए. दरअसल, मॉरिसन ने कोरोना महामारी के कारण दूरियों को लेकर कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं होता कि इन परिस्थितियों में भी हमारा मिलना जारी है. उन्होंने कहा कि काश, हमलोग साथ होते और एक साथ बैठकर समोसा और गुजराती खिचड़ी खाते.

(एजेंसी)

नई दिल्ली : जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत दौरे पर आएंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर जापान के पीएम फुमियो किशिदा 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली आएंगे. बागची ने बताया कि जापान के प्रधानमंत्री 19 से 20 मार्च तक भारत दौरे पर रहेंगे.

बागची ने कहा कि इस शिखर बैठक में दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयमों की समीक्षा करने और इसे और आगे बढ़ाने के रास्तों पर विचार करने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान दोनों नेता साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषयों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे.

इसके अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार की सप्ताहिक प्रेस वार्ता में यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन 21 मार्च को डिजिटल शिखर सम्मेलन करेंगे. बता दें कि मॉरिसन और पीएम मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. दोनों के बीच पर्सनल बॉन्डिंग भी काफी अच्छी देखी गई है.

मॉरिसन मोदी से जुड़ी अन्य खबरें-

प्रधानमंत्रियों की सेल्फी
जून, 2019 में पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी पोस्ट कर पीएम मॉरिसन ने कैप्शन में लिखा था कि कितना अच्छा है मोदी! सेल्फी में दोनों बेहद खुश और हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को मॉरिसन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से डाला गया है.

modi
पीएम मोदी के साथ मॉरिसन की सेल्फी पोस्ट (फाइल फोटो)

जून, 2020 में पीएम मोदी और स्कॉट मॉरिसन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल समिट में मिले थे. दोनों ने हल्के-फुल्के पल भी साझा किए. दरअसल, मॉरिसन ने कोरोना महामारी के कारण दूरियों को लेकर कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं होता कि इन परिस्थितियों में भी हमारा मिलना जारी है. उन्होंने कहा कि काश, हमलोग साथ होते और एक साथ बैठकर समोसा और गुजराती खिचड़ी खाते.

(एजेंसी)

Last Updated : Mar 17, 2022, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.