मंदसौर| महाशिवरात्रि के मौके पर मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए यहां आज देश-विदेश से कई श्रद्धालु पहुंचे हैं. वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे से ही खुल गए हैं. आज महाशिवरात्रि के मौके पर पुजारियों ने सबसे पहले भगवान शिव का रूद्राभिषेक कर प्रातः कालीन आरती की. इसके बाद श्रद्धालुओं ने दर्शन करना शुरू किया. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर यहां महिलाओं और पुरुषों के दर्शन के लिए अलग-अलग व्यवस्था की है.
इसी के साथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे परिसर में करीब 200 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. भगवान के जलाभिषेक के लिए प्रशासन ने आज के दिन की अनुमति दी है. लिहाजा मंदिर प्रबंध समिति ने विशेष जल पात्र लगाकर उसमें जल चढ़ाने की व्यवस्था भी की है.
गौरतलब है कि मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ प्रतिमा अष्टमुखी है, जबकि नेपाल स्थित पशुपतिनाथ चारमुखी हैं. प्रतिमा में बाल्यावस्था, युवावस्था, अधेड़ावस्था और वृद्धावस्था के दर्शन होते हैं.