मुंबई : उज्जैन के महाकाल मंदिर में अक्सर वीवीआईपी/वीआईपी का तांता लगा रहता है. इसी कड़ी में रविवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने महाकाल के धाम में हाजिरी लगाई. इस दौरान उन्होंने बाबा के दरबार में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. वहीं, रवीना ने इस खास पल की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसमें बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं. इससे पहले एक्ट्रेस महाशिवरात्रि के मौके पर काशी पहुंची थीं. वहां उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन किया.
रवीना टंडन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर महाकाल दर्शन की कुछ तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने शिव मंत्र के साथ कैप्शन दिया है, 'हर हर महादेव. ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्. श्रवणनयनजं वा मानसं वापराधम, विहितमविहितं वा सर्वमेतत्क्षमस्व, जय-जय करुणाब्धे, श्री महादेव शम्भो.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
जैसा कि तस्वीर में देखा जा सकता है कि मंदिर परिवर के पुजारी रवीना टंडन के माथे पर तिलक लगाते हैं. इसके बाद रवीना विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करती हैं. अगली तस्वीर में एक्ट्रेस गले में फूलों की माला और सफेद रंग से लिखे मंत्रों का काला चादर पहनी हुई नजर आती हैं. इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर के सदस्यों के साथ एक प्यारी कैमरे में कैद की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
रवीना ने इस पोस्ट से पहले एक और पोस्ट साझा किया, जिसमें उनको कार में सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है. रवीना ने यह सेल्फी महाकाल दर्शन के बाद क्लिक की है. इन तस्वीरों में वह माथे पर तिलक लगाए हुए नजर आ रही हैं. अपनी सेल्फी को पोस्ट करते हुए रवीना ने कैप्शन दिया है, 'नमो शिवाए. महाकाल उज्जैन में दर्शन. हर हर महादेव.' तस्वीर में रवीना ग्रीन कलर की सिल्क की साड़ी में नजर आ रही हैं. न्यूड लिपस्टिक और गोल्डन कलर के छोटे इयररिंग्स ने उन्होंने अपना लुक पूरा किया है.
रवीना टंडन का अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
रवीना अगली बार बिनॉय गांधी की निर्देशित 'घुड़चड़ी' में दिखाई देंगी, जिसमें पार्थ समथान, खुशाली कुमार और अरुणा ईरानी के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर काशी पहुंची अभिनेत्री रवीना टंडन, बनारस का दीदार कर बोलीं- इससे खूबसूरत कुछ नहीं