ETV Bharat / entertainment

OMG 2 Movie: अक्षय कुमार की मूवी पर लगेगा बैन! महाकाल प्रांगण में शूटिंग के लिए बांधे गए श्रीफल, सेंसर बोर्ड में अटका मामला

फिल्मों को लेकर आए दिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आदिपुरुष के विवादों में घिरने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 पर भी विवाद खड़ा हो गया है. इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध उज्जैन महाकाल मंदिर में हुई थी. खबर में पढ़ें कौन से सीन हैं जिसको लेकर विवाद बढ़ सकता है.

OMG 2 Movie
ओ माय गॉड 2
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 7:04 AM IST

Updated : Jul 14, 2023, 10:53 AM IST

इंदौर। अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म OMG 2 रिलीज होने के पहले ही सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद चर्चा में है जिसे रिलीज होने के पहले रिव्यू किया जाएगा. इधर उज्जैन में फिल्म की शूटिंग के दौरान मंदिर प्रांगण को ही धार्मिक सामग्री का बाजार बनाने और पूरे परिसर में बड़ी संख्या में नारियल ले जाने का भी जमकर विरोध हो चुका है. बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे. ओ माय गॉड फिल्म श्रावण मास में ही 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन उसके पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म आदिपुरुष के विरोध की तरह ही अक्षय कुमार की फिल्म के रिव्यू का फैसला लिया है.

Omg 2
इस सीन पर विवाद

महाकाल परिसर में सजी दुकानें: इस फिल्म का कुछ हिस्सा उज्जैन के महाकाल मंदिर में फिल्माया गया है. जिसमें फिल्म की शूटिंग के दौरान ही लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को महादेव के रूप में किरदार निभाते हुए देखा था. फिल्म की शूटिंग के लिए महाकाल मंदिर परिसर में ही फिल्म का सेट तैयार कर पूजन सामाग्री की दुकानें ठेला लगाकर सजाई गई थी तब भी लोगों ने विरोध किया था. इतना ही नहीं अक्षय कुमार की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मंदिर के प्रांगण में ही नारियल बांध दिए गए थे जबकि मंदिर परिसर में नारियल ले जाना प्रतिबंधित है.

फिल्म पर विवाद: इसके अलावा अक्षय कुमार के को स्टार पंकज त्रिपाठी के रुकने का इंतजाम भी मंदिर में किया गया था. यह पहला मौका था जब मंदिर के बाहर लगने वाला धार्मिक सामग्री का बाजार मंदिर प्रांगण में शूटिंग के लिए लगाया गया था. इस स्थिति का स्थानीय स्तर पर विरोध भी हुआ था हालांकि उस दौरान उज्जैन जिला प्रशासन और महाकाल मंदिर समिति ने फिल्म यूनिट को बिना यह जाने अनुमति दे दी कि फिल्म में मंदिर को लेकर क्या दिखाया जा रहा है या भगवान के बारे में क्या सीन क्रिएट करके क्या शूट किया जाएगा.

Also Read

फिल्म का फिर होगा रिव्यू: फिल्म यूनिट द्वारा राज्य शासन स्तर पर भोपाल से एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मार्फत मंदिर परिसर में शूटिंग की अनुमति लेना भी दर्शाया गया था. अब माना जा रहा है कि फिल्म के कुछ दृश्यों के कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं इसके अलावा फिल्म आदिपुरुष की तरह ही OMG 2 का विरोध हो सकता है. इसलिए फिल्म को 11 अगस्त को रिलीज करने के पहले इसके रिव्यू का निर्णय लिया गया है. फिल्म के पोस्टर को लेकर भी शिव भक्तों ने आपत्ति जताई है.

इंदौर। अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म OMG 2 रिलीज होने के पहले ही सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद चर्चा में है जिसे रिलीज होने के पहले रिव्यू किया जाएगा. इधर उज्जैन में फिल्म की शूटिंग के दौरान मंदिर प्रांगण को ही धार्मिक सामग्री का बाजार बनाने और पूरे परिसर में बड़ी संख्या में नारियल ले जाने का भी जमकर विरोध हो चुका है. बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे. ओ माय गॉड फिल्म श्रावण मास में ही 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन उसके पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म आदिपुरुष के विरोध की तरह ही अक्षय कुमार की फिल्म के रिव्यू का फैसला लिया है.

Omg 2
इस सीन पर विवाद

महाकाल परिसर में सजी दुकानें: इस फिल्म का कुछ हिस्सा उज्जैन के महाकाल मंदिर में फिल्माया गया है. जिसमें फिल्म की शूटिंग के दौरान ही लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को महादेव के रूप में किरदार निभाते हुए देखा था. फिल्म की शूटिंग के लिए महाकाल मंदिर परिसर में ही फिल्म का सेट तैयार कर पूजन सामाग्री की दुकानें ठेला लगाकर सजाई गई थी तब भी लोगों ने विरोध किया था. इतना ही नहीं अक्षय कुमार की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मंदिर के प्रांगण में ही नारियल बांध दिए गए थे जबकि मंदिर परिसर में नारियल ले जाना प्रतिबंधित है.

फिल्म पर विवाद: इसके अलावा अक्षय कुमार के को स्टार पंकज त्रिपाठी के रुकने का इंतजाम भी मंदिर में किया गया था. यह पहला मौका था जब मंदिर के बाहर लगने वाला धार्मिक सामग्री का बाजार मंदिर प्रांगण में शूटिंग के लिए लगाया गया था. इस स्थिति का स्थानीय स्तर पर विरोध भी हुआ था हालांकि उस दौरान उज्जैन जिला प्रशासन और महाकाल मंदिर समिति ने फिल्म यूनिट को बिना यह जाने अनुमति दे दी कि फिल्म में मंदिर को लेकर क्या दिखाया जा रहा है या भगवान के बारे में क्या सीन क्रिएट करके क्या शूट किया जाएगा.

Also Read

फिल्म का फिर होगा रिव्यू: फिल्म यूनिट द्वारा राज्य शासन स्तर पर भोपाल से एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मार्फत मंदिर परिसर में शूटिंग की अनुमति लेना भी दर्शाया गया था. अब माना जा रहा है कि फिल्म के कुछ दृश्यों के कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं इसके अलावा फिल्म आदिपुरुष की तरह ही OMG 2 का विरोध हो सकता है. इसलिए फिल्म को 11 अगस्त को रिलीज करने के पहले इसके रिव्यू का निर्णय लिया गया है. फिल्म के पोस्टर को लेकर भी शिव भक्तों ने आपत्ति जताई है.

Last Updated : Jul 14, 2023, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.