उज्जैन। बाबा महाकालेश्वर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं. दूर-दूर से श्रद्धालु यहां उनके दर्शन करने के लिए आते हैं. मान्यताएं हैं कि बाबा महाकाल के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं गया है, यहां सभी की मनोकामना पूर्ण होती है. बाबा महाकाल की रोज तड़ते भस्म आरती होती है और इससे पहले बाबा महाकाल का श्रृंगार किया जाता है. उन्हें विभिन्न प्रकार के भोग लगाए जाते हैं. भस्म आरती में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और बाबा के स्वरूप के दर्शन करते हैं. आप भी घर बैठे बाबा के नए स्वरूप के दर्शन करें.
आज सोमवार को बाबा महाकाल का आकर्षक शृंगार
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में हर रोज सुबह होने वाली भस्म आरती में बाबा महाकाल को दूल्हे के रूप में तैयार किया जाता है, क्योंकि राजाधिराज बाबा महाकाल को उज्जैन का राजा कहा जाता है. बाबा महाकाल का सुबह सबसे पहले पंडे पुजारियों ने पंचामृत से अभिषेक किया गया. आजकल शिव नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है. ऐसे में आज नवरात्रि के आठवें दिन सुबह हुई भस्म आरती में भगवान महाकाल का ड्राई फूड और भांग से श्रृंगार किया गया. इसके बाद बाबा महाकाल के सर पर पगड़ी पहनाकर उन्हें दूल्हे के रूप में तैयार किया गया. इसके साथ ही मस्तक पर ड्राई फूड और रुद्राक्ष से और अलग-अलग कलर के फूलों से भगवान को सजाया गया और कलरफुल वस्त्र भी भगवान को अर्पित किए गए.
सोम प्रदोष व्रत : जानिए भगवान शिव और पार्वती की पूजा कैसे करें
28 फरवरी का पंचांगः प्रदोष व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल, समझें ग्रह-नक्षत्र की चाल
(Baba Mahakal makeup on 28 Feb 2022 )(Ujjain Mahakaleshwar temple)