सागर। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने विधानसभा क्षेत्र सुर्खी के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सुबह से लगातार उन्होंने बसों की चेकिंग की और जिन बसों में कमी पाई गई उन बसों को जब्त कराया है. जिन बसों में ज्यादा ही कमी थी उनका फिटनेस टेस्ट भी करवाया है, अगर परमिट निरस्त करने की बात आएगी तो परमिट भी बसों के निरस्त किया जाएगा. हलांकि सीधी न जाने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली.
ट्रांसपोर्ट कार्यालयों की भी होगी चेकिंग
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि यह औचक निरीक्षण अभियान अब लगातार चलाया जाएगा. बस ही नहीं, ट्रांसपोर्ट कार्यालय को भी चेक किया जाएगा. साथ ही रास्ते में ओवरलोडिंग बसों और अनफिट वालों को भी चेक कर उन पर कार्रवाई की जाएगी.
राजस्व विभाग में भी बरती जाएगी सख्ती
प्रदेश में परिवहन के साथ ही राजस्व विभाग में भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. तहसीलों का भी निरीक्षण करवाया जाएगा. तहसीलों में आरआई, पटवारी, तहसीलदार एसडीएम के पास अगर कोई व्यक्ति बार-बार आवेदन कर रहा है और उसके काम नहीं हो रहा है तो अधिारियों को इसका जबाव देना होगा. जबाव संतोष जनक न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीधी न जाने पर साधी चुप्पी
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत परिवहन व्यवस्था को सुधारने का दावा किया और अनफिट बसों के संचालकों पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही. लेकिन अब तक सीधी नहीं जाने और विपक्ष द्वारा लगातार उन पर कटाक्ष करने की बात पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दीया.
गौरतलब है कि सीधी बस हादसे के बाद अब तक परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत घटनास्थल नहीं गए हैं. जबकि विपक्ष लगातार उन पर निशाना साध रहा है. कभी दुर्घटना वाले दिन मंत्री राजपूत के एक सह भोज में हंसते हुए खाना खाने की तस्वीर पर कांग्रेस कटाक्ष कर रही है तो कभी उनके दुर्घटना स्थल ना जाने पर सवाल खड़े कर रही है.