सागर। राजनीति में कई बार बड़े दिलचस्प और रोचक नजारे देखने को मिलते हैं. खासकर जब मौका चुनाव का हो, तो इस तरह के नजारे कुछ ज्यादा ही सामने आते हैं. मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में भी ऐसे ही एक से बढ़कर एक नजारे देखने मिल रहे हैं. खासकर सागर नगर निगम के महापौर के चुनाव में तो बड़ा ही दिलचस्प और रोचक मुकाबला देखने मिलेगा. कांग्रेस ने सागर से महापौर पद के प्रत्याशी के तौर पर निधि जैन का नाम तय किया है. खास बात यह है कि निधि जैन के जेठ शैलेंद्र जैन बीजेपी से विधायक हैं जो नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए अपनी बहू के खिलाफ ही वोट मांगते नजर आएंगे.
जानें क्या कहते हैं निधि जैन के पति: निधि जैन सामाजिक तौर पर सक्रिय और पढ़ी-लिखी प्रगतिशील महिला हैं. उनके चुनाव की पूरी जिम्मेदारी उनके पति पूर्व विधायक सुनील जैन संभालेंगे. परिवार में ही बन रही ऐसी दिलचस्प राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर सुनील जैन कहते हैं कि, नगर निगम के चुनाव घोषित हो गए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने हमारे ऊपर विश्वास किया है. सागर महापौर के लिए पहली बार सामान्य महिला के लिए सीट आरक्षित हुई है.ये चुनाव शहर के लिए हो रहा है, शहर की छोटी-छोटी बातों के लिए हो रहा है. उसके लिए निधि एक उचित उम्मीदवार मानी गई हैं. शैलेंद्र भाई सागर से विधायक हैं,बहुत ही वरिष्ठ हैं. सागर के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं, लेकिन बात शहर की हो रही है. निधि जैसा उम्मीदवार मिलने से कांग्रेस को लग रहा है कि अब हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. जनता भी उनकी उम्मीदवारी से खुश है. चुनाव होगा,ऐसी घटनाएं तो चलती ही रहती हैं. कभी-कभी एक ही परिवार के 2 सदस्य चुनाव लड़ लेते हैं, तो वैसी ही स्थिति बन रही है. कोई बात नहीं है, हम लोग बड़े आराम से ऐसी स्थिति का सामना करेंगे.
मैं राज धर्म निभाऊंगा, ये मेरे लिए धर्म युद्ध: सागर महापौर पद के प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस द्वारा अपनी बहू को मैदान में उतारे जाने पर बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन कहते हैं कि हमारा राजधर्म ये कहता है कि जिस दल के साथ हम हैं. जिसकी सेवा के माध्यम से हम राजनीति में आए हैं. सागर हमारी जन्मभूमि है कर्मभूमि है, अब सामने कौन है,ये देखने का प्रश्न ही नहीं है. हमारे दल ने हमें जो सम्मान दिया है, अब उसकी प्रतिपूर्ति का समय है. राजधर्म यही कहता है. ये हमारे लिए धर्म युद्ध है. धर्म की रक्षा,नगर के विकास,नगर में जो योजनाएं चल रही हैं उनको सफलता के साथ पूरा कराए जाने के लिए चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में हम प्राण प्रण से पूरे साथियों के साथ जुटेंगे. शैलेंद्र जैन दावा करते हैं कि यहां बीजेपी की जीत सुनिश्चित है. जनता भाजपा के पक्ष में वोट करने वाली है.