ETV Bharat / city

Sagar Mayor Election: बिछी बिसात, होगा दिलचस्प मुकाबला, कांग्रेस उम्मीदवार बहू के खिलाफ वोट मांगते नजर आएंगे BJP विधायक - कांग्रेस ने बीजेपी एमएलए की बहू को बनाया उम्मीदवार

सागर नगर निगम के महापौर के चुनाव में बड़ा ही दिलचस्प और रोचक मुकाबला देखने मिलेगा. कांग्रेस ने सागर से महापौर पद के प्रत्याशी के तौर पर निधि जैन का नाम तय किया है. खास बात यह है कि निधि जैन के जेठ शैलेंद्र जैन बीजेपी से विधायक हैं जो नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए अपनी बहू के खिलाफ ही वोट मांगते नजर आएंगे.

Sagar Mayer Election
सागर में महापौर के लिए रोचक मुकाबला
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 10:36 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 11:01 AM IST

सागर। राजनीति में कई बार बड़े दिलचस्प और रोचक नजारे देखने को मिलते हैं. खासकर जब मौका चुनाव का हो, तो इस तरह के नजारे कुछ ज्यादा ही सामने आते हैं. मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में भी ऐसे ही एक से बढ़कर एक नजारे देखने मिल रहे हैं. खासकर सागर नगर निगम के महापौर के चुनाव में तो बड़ा ही दिलचस्प और रोचक मुकाबला देखने मिलेगा. कांग्रेस ने सागर से महापौर पद के प्रत्याशी के तौर पर निधि जैन का नाम तय किया है. खास बात यह है कि निधि जैन के जेठ शैलेंद्र जैन बीजेपी से विधायक हैं जो नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए अपनी बहू के खिलाफ ही वोट मांगते नजर आएंगे.

सागर में महापौर के लिए रोचक मुकाबला
कमलनाथ ने तय किया निधि जैन का नाम: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सागर नगर निगम के महापौर पद के लिए पहले ही निधि जैन का नाम तय कर दिया था. निधि प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है. निधि, शहर के जाने-माने बीड़ी उद्योगपति और एक दैनिक समाचार पत्र के मालिक सुनील जैन की पत्नी हैं. सुनील जैन भी सागर जिले की देवरी सीट से कांग्रेस विधायक रह चुके हैं.निधि जैन अपने समाचार पत्र की प्रबंध संपादक होने के साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी काफी सक्रिय हैं. ऐसे में उन्हें मजबूत प्रत्याशी के तौर पर देखा जा रहा है. निधि अपने जनसंपर्क में शहर के विकास, जल संकट, सड़कों की समस्याओं और महिला अपराध को लेकर वोट मांग रही हैं. निधि जैन के जेठ मांगेंगे अपनी बहू के खिलाफ वोट:निधि जैन का चुनावी मुकाबला काफी रोचक और दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि निधि जैन को अपने ही परिवार से चुनौती मिलने वाली है. दरअसल निधि जैन के जेठ और पति सुनील जैन के बड़े भाई शैलेंद्र जैन बीजेपी से विधायक हैं. ले लगातार तीन बार से सागर से विधायक चुने जा रहे हैं. शैलेंद्र जैन के ऊपर जहां से बीजेपी के महापौर प्रत्याशी को जिताने की जिम्मेदारी होगी. यही वजह है कि वे उनकी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रही छोटे भाई की पत्नी यानि बहू के खिलाफ वोट मांगते नजर आएंगे.

जानें क्या कहते हैं निधि जैन के पति: निधि जैन सामाजिक तौर पर सक्रिय और पढ़ी-लिखी प्रगतिशील महिला हैं. उनके चुनाव की पूरी जिम्मेदारी उनके पति पूर्व विधायक सुनील जैन संभालेंगे. परिवार में ही बन रही ऐसी दिलचस्प राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर सुनील जैन कहते हैं कि, नगर निगम के चुनाव घोषित हो गए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने हमारे ऊपर विश्वास किया है. सागर महापौर के लिए पहली बार सामान्य महिला के लिए सीट आरक्षित हुई है.ये चुनाव शहर के लिए हो रहा है, शहर की छोटी-छोटी बातों के लिए हो रहा है. उसके लिए निधि एक उचित उम्मीदवार मानी गई हैं. शैलेंद्र भाई सागर से विधायक हैं,बहुत ही वरिष्ठ हैं. सागर के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं, लेकिन बात शहर की हो रही है. निधि जैसा उम्मीदवार मिलने से कांग्रेस को लग रहा है कि अब हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. जनता भी उनकी उम्मीदवारी से खुश है. चुनाव होगा,ऐसी घटनाएं तो चलती ही रहती हैं. कभी-कभी एक ही परिवार के 2 सदस्य चुनाव लड़ लेते हैं, तो वैसी ही स्थिति बन रही है. कोई बात नहीं है, हम लोग बड़े आराम से ऐसी स्थिति का सामना करेंगे.

मैं राज धर्म निभाऊंगा, ये मेरे लिए धर्म युद्ध: सागर महापौर पद के प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस द्वारा अपनी बहू को मैदान में उतारे जाने पर बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन कहते हैं कि हमारा राजधर्म ये कहता है कि जिस दल के साथ हम हैं. जिसकी सेवा के माध्यम से हम राजनीति में आए हैं. सागर हमारी जन्मभूमि है कर्मभूमि है, अब सामने कौन है,ये देखने का प्रश्न ही नहीं है. हमारे दल ने हमें जो सम्मान दिया है, अब उसकी प्रतिपूर्ति का समय है. राजधर्म यही कहता है. ये हमारे लिए धर्म युद्ध है. धर्म की रक्षा,नगर के विकास,नगर में जो योजनाएं चल रही हैं उनको सफलता के साथ पूरा कराए जाने के लिए चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में हम प्राण प्रण से पूरे साथियों के साथ जुटेंगे. शैलेंद्र जैन दावा करते हैं कि यहां बीजेपी की जीत सुनिश्चित है. जनता भाजपा के पक्ष में वोट करने वाली है.

सागर। राजनीति में कई बार बड़े दिलचस्प और रोचक नजारे देखने को मिलते हैं. खासकर जब मौका चुनाव का हो, तो इस तरह के नजारे कुछ ज्यादा ही सामने आते हैं. मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में भी ऐसे ही एक से बढ़कर एक नजारे देखने मिल रहे हैं. खासकर सागर नगर निगम के महापौर के चुनाव में तो बड़ा ही दिलचस्प और रोचक मुकाबला देखने मिलेगा. कांग्रेस ने सागर से महापौर पद के प्रत्याशी के तौर पर निधि जैन का नाम तय किया है. खास बात यह है कि निधि जैन के जेठ शैलेंद्र जैन बीजेपी से विधायक हैं जो नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए अपनी बहू के खिलाफ ही वोट मांगते नजर आएंगे.

सागर में महापौर के लिए रोचक मुकाबला
कमलनाथ ने तय किया निधि जैन का नाम: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सागर नगर निगम के महापौर पद के लिए पहले ही निधि जैन का नाम तय कर दिया था. निधि प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है. निधि, शहर के जाने-माने बीड़ी उद्योगपति और एक दैनिक समाचार पत्र के मालिक सुनील जैन की पत्नी हैं. सुनील जैन भी सागर जिले की देवरी सीट से कांग्रेस विधायक रह चुके हैं.निधि जैन अपने समाचार पत्र की प्रबंध संपादक होने के साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी काफी सक्रिय हैं. ऐसे में उन्हें मजबूत प्रत्याशी के तौर पर देखा जा रहा है. निधि अपने जनसंपर्क में शहर के विकास, जल संकट, सड़कों की समस्याओं और महिला अपराध को लेकर वोट मांग रही हैं. निधि जैन के जेठ मांगेंगे अपनी बहू के खिलाफ वोट:निधि जैन का चुनावी मुकाबला काफी रोचक और दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि निधि जैन को अपने ही परिवार से चुनौती मिलने वाली है. दरअसल निधि जैन के जेठ और पति सुनील जैन के बड़े भाई शैलेंद्र जैन बीजेपी से विधायक हैं. ले लगातार तीन बार से सागर से विधायक चुने जा रहे हैं. शैलेंद्र जैन के ऊपर जहां से बीजेपी के महापौर प्रत्याशी को जिताने की जिम्मेदारी होगी. यही वजह है कि वे उनकी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रही छोटे भाई की पत्नी यानि बहू के खिलाफ वोट मांगते नजर आएंगे.

जानें क्या कहते हैं निधि जैन के पति: निधि जैन सामाजिक तौर पर सक्रिय और पढ़ी-लिखी प्रगतिशील महिला हैं. उनके चुनाव की पूरी जिम्मेदारी उनके पति पूर्व विधायक सुनील जैन संभालेंगे. परिवार में ही बन रही ऐसी दिलचस्प राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर सुनील जैन कहते हैं कि, नगर निगम के चुनाव घोषित हो गए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने हमारे ऊपर विश्वास किया है. सागर महापौर के लिए पहली बार सामान्य महिला के लिए सीट आरक्षित हुई है.ये चुनाव शहर के लिए हो रहा है, शहर की छोटी-छोटी बातों के लिए हो रहा है. उसके लिए निधि एक उचित उम्मीदवार मानी गई हैं. शैलेंद्र भाई सागर से विधायक हैं,बहुत ही वरिष्ठ हैं. सागर के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं, लेकिन बात शहर की हो रही है. निधि जैसा उम्मीदवार मिलने से कांग्रेस को लग रहा है कि अब हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. जनता भी उनकी उम्मीदवारी से खुश है. चुनाव होगा,ऐसी घटनाएं तो चलती ही रहती हैं. कभी-कभी एक ही परिवार के 2 सदस्य चुनाव लड़ लेते हैं, तो वैसी ही स्थिति बन रही है. कोई बात नहीं है, हम लोग बड़े आराम से ऐसी स्थिति का सामना करेंगे.

मैं राज धर्म निभाऊंगा, ये मेरे लिए धर्म युद्ध: सागर महापौर पद के प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस द्वारा अपनी बहू को मैदान में उतारे जाने पर बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन कहते हैं कि हमारा राजधर्म ये कहता है कि जिस दल के साथ हम हैं. जिसकी सेवा के माध्यम से हम राजनीति में आए हैं. सागर हमारी जन्मभूमि है कर्मभूमि है, अब सामने कौन है,ये देखने का प्रश्न ही नहीं है. हमारे दल ने हमें जो सम्मान दिया है, अब उसकी प्रतिपूर्ति का समय है. राजधर्म यही कहता है. ये हमारे लिए धर्म युद्ध है. धर्म की रक्षा,नगर के विकास,नगर में जो योजनाएं चल रही हैं उनको सफलता के साथ पूरा कराए जाने के लिए चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में हम प्राण प्रण से पूरे साथियों के साथ जुटेंगे. शैलेंद्र जैन दावा करते हैं कि यहां बीजेपी की जीत सुनिश्चित है. जनता भाजपा के पक्ष में वोट करने वाली है.

Last Updated : Jun 5, 2022, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.