रीवा। राज्य कर विभाग ने 2300 से ज्यादा व्यापारियों को अक्टूबर-नवंबर का 12 करोड़ से अधिक का जीएसटी रिटर्न फाइल नहीं करने पर पंजीयन निरस्त करने का नोटिस भेजा है.
उपायुक्त संगीता गुप्ता ने बताया कि जयप्रकाश एसोसिएट सहित कई बड़े व्यापारियों ने अभी तक रिटर्न फाइल नहीं किया है. अब राज्यकर विभाग इन सभी की सूची तैयार कर नोटिस जारी कर रहा है और 30 दिन में फाइल रिटर्न नहीं करने पर व्यापारियों का जीएसटी पंजीयन निरस्त कर कार्रवाई करेगा.