ETV Bharat / city

Rain in MP: रतलाम में भारी बारिश, रेलवे ट्रैक पर दौड़ा पानी - रतलाम में बारिश

24 घंटों के दौरान आगर-मालवा और रतलाम में तीन से 6 इंच तक बारिश (Rain in MP) हो गई है, जिससे बाढ़ के हालात बन गए हैं. भारी बारिश से नदी नाले भी उफान पर हैं. आलम यह है कि रतलाम (Rain in Ratlam) में पानी के तेज बहाव में एक कार और एक बाइक भी बह गई है.

rain
बारिश
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 2:17 PM IST

रतलाम। इस साल अन्य वर्षों के मुकाबले मानसून (MP Monsoon) पहले आने के बावजूद अभी भी जमकर बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान आगर-मालवा और रतलाम में तीन से 6 इंच तक बारिश (Rain in MP) हो गई है, जिससे बाढ़ के हालात बन गए हैं. भारी बारिश से नदी नाले भी उफान पर हैं. आलम यह है कि रतलाम (Rain in Ratlam) में पानी के तेज बहाव में एक कार और एक बाइक भी बह गई है. ग्रामीणों ने कार सवार युवक को बड़ी मुश्किल से बचाया. अन्य जगह भी गाड़ियां बहने की खबरें हैं.

रेलवे ट्रैक पर भी भरा पानी
रतलाम शहर के डाट की पुल, सैलाना बस स्टैंड और निचले रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. रेलवे स्टेशन (Ratlam Railway station) के ट्रैक पर भी पानी भर गया है. हालांकि फिलहाल ट्रेनें रोकने की नौबत नहीं आई है. रेलवे के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. भोपाल और इंदौर समेत कई जगहों पर भी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

आगर-मालवा में छह इंच तक बरसा पानी
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान आगर-मालवा में सबसे ज्यादा छह इंच तक पानी बरसा है. रतलाम में भी 3 इंच तक बारिश ने बाढ़ के हालात बना दिए हैं. सबसे ज्यादा बारिश आगर के लखेड़ा और सुसनेर में 6-6 इंच हुई है. इसके अलावा शाजापुरा में 1 इंच, श्योपुर, भोपाल और धार में आधा-आधा इंच पानी गिरा है. इंदौर, भोपाल शहर, गुना, खंडवा, उज्जैन, सीधी, खरगोन, होशंगाबाद, रायसेन, ग्वालियर जबलपुर और दतिया समेत 143 केंद्रों पर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

मंदसौर में भी बारिश से स्थिति खराब
पिछले 24 घंटों में मंदसौर में सवा इंच बारिश रिकॉर्ड (heavy rain in mandsaur) की गई है. वहीं जिले की औसत बारिश 33 इंच को पार करते हुए 33.39 इंच तक पहुंच गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाकों में बनी छोटी पुलियों और रपटों के ऊपर तक पानी आ गया है. नाहरगढ़-बिल्लोड़ पुल के ऊपर तक पानी बहने से यहां पुल के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लाइन लग गई हैं. वहीं पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Mandir) के पास शिवना पर बना छोटा पुल भी पानी में डूब गया है. कोलवा से डोडिया मीणा जाने वाला मार्ग भी कुछ घंटों के लिए बंद करना पड़ा है.

बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर, मोहनपुरा और कुंडालिया के खोले गेट, देखें Video

सबसे ज्यादा बारिश वाले क्षेत्र
सीजन की शुरुआत में पिछड़ने वाला ग्वालियर-चंबल का इलाका सबसे ज्यादा बारिश वाले इलाके में है. श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, नीमच, गुना, अशोक नगर, विदिशा, राजगढ़, आगर मालवा, सिंगरौली में 25% से 101% तक पानी गिर चुका है. इन इलाकों में अब भी बारिश जारी है.

रतलाम। इस साल अन्य वर्षों के मुकाबले मानसून (MP Monsoon) पहले आने के बावजूद अभी भी जमकर बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान आगर-मालवा और रतलाम में तीन से 6 इंच तक बारिश (Rain in MP) हो गई है, जिससे बाढ़ के हालात बन गए हैं. भारी बारिश से नदी नाले भी उफान पर हैं. आलम यह है कि रतलाम (Rain in Ratlam) में पानी के तेज बहाव में एक कार और एक बाइक भी बह गई है. ग्रामीणों ने कार सवार युवक को बड़ी मुश्किल से बचाया. अन्य जगह भी गाड़ियां बहने की खबरें हैं.

रेलवे ट्रैक पर भी भरा पानी
रतलाम शहर के डाट की पुल, सैलाना बस स्टैंड और निचले रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. रेलवे स्टेशन (Ratlam Railway station) के ट्रैक पर भी पानी भर गया है. हालांकि फिलहाल ट्रेनें रोकने की नौबत नहीं आई है. रेलवे के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. भोपाल और इंदौर समेत कई जगहों पर भी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

आगर-मालवा में छह इंच तक बरसा पानी
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान आगर-मालवा में सबसे ज्यादा छह इंच तक पानी बरसा है. रतलाम में भी 3 इंच तक बारिश ने बाढ़ के हालात बना दिए हैं. सबसे ज्यादा बारिश आगर के लखेड़ा और सुसनेर में 6-6 इंच हुई है. इसके अलावा शाजापुरा में 1 इंच, श्योपुर, भोपाल और धार में आधा-आधा इंच पानी गिरा है. इंदौर, भोपाल शहर, गुना, खंडवा, उज्जैन, सीधी, खरगोन, होशंगाबाद, रायसेन, ग्वालियर जबलपुर और दतिया समेत 143 केंद्रों पर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

मंदसौर में भी बारिश से स्थिति खराब
पिछले 24 घंटों में मंदसौर में सवा इंच बारिश रिकॉर्ड (heavy rain in mandsaur) की गई है. वहीं जिले की औसत बारिश 33 इंच को पार करते हुए 33.39 इंच तक पहुंच गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाकों में बनी छोटी पुलियों और रपटों के ऊपर तक पानी आ गया है. नाहरगढ़-बिल्लोड़ पुल के ऊपर तक पानी बहने से यहां पुल के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लाइन लग गई हैं. वहीं पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Mandir) के पास शिवना पर बना छोटा पुल भी पानी में डूब गया है. कोलवा से डोडिया मीणा जाने वाला मार्ग भी कुछ घंटों के लिए बंद करना पड़ा है.

बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर, मोहनपुरा और कुंडालिया के खोले गेट, देखें Video

सबसे ज्यादा बारिश वाले क्षेत्र
सीजन की शुरुआत में पिछड़ने वाला ग्वालियर-चंबल का इलाका सबसे ज्यादा बारिश वाले इलाके में है. श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, नीमच, गुना, अशोक नगर, विदिशा, राजगढ़, आगर मालवा, सिंगरौली में 25% से 101% तक पानी गिर चुका है. इन इलाकों में अब भी बारिश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.