मंदसौर। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में लगातार जोरदार बारिश हो रही है. मंदसौर जिले में नदी-नाले उफान पर हैं. निचली बस्तियों का हाल और भी बुरा हो गया है. साथ ही ये पानी मगरमच्छों को भी बस्तियों में पहुंचा रहा है. ताजा मामला जिले के गरोठ से सामने आया. जहां करीब 8-10 फीट लंबा मगरमच्छ गांव में घुस गया और घरों के बाहर सड़क तक पहुंच गया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंचा और ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया. MP Heavy Rain, Crocodile entered Mandsaur village
मगरमच्छ को देखकर गांव वाले दहशत में: घटना गरोठ के ग्राम ढाकणी की है. शनिवार रात को एक मगरमच्छ गांव में घुस आया. जिसे देखकर लोग डर गए, पूरे गांव में दहशत का माहौल हो गया. रात 10 बजे ग्रामीणों ने गरोठ वन विभाग को मगरमच्छ की सूचना दी. वन विभाग के अधिकारियों व रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर खड़ावदा गांव के नजदीक चंबल नदी में सुरक्षित छोड़ दिया. वन विभाग के रेंज अधिकारी ने बताया कि ''बारिश का मौसम है जिससे नदी नाले उफान पर हैं. जलीय जीव भटक कर रिहायशी इलाके में आ जाते हैं. रेस्क्यू टीम को भेजकर जलीय जीवों को पकड़कर नदी में छोड़ा जा रहा है''. उन्होंने कहा ग्रामीणों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. वन्य जानवर आने पर हमें तत्काल सूचना दें.Crocodile in Mandsaur
Mandsaur Crocodiles Rescue: गरोठ में मगरमच्छ की दहशत, वन विभाग की टीम ने देर रात किया सफल रेस्क्यू
पहले भी रहवासी इलाकों में आ चुके हैं मगरमच्छ: इससे पहले मंदसौर के गरोठ में सरकारी स्कूल में 5 फीट का मगरमच्छ घुस आया था. गरोठ वन विभाग रेंजर द्वारा रेस्क्यू टीम को तैयार कर उत्कृष्ट विद्यालय गरोठ भेजी गई. (Mandsaur Crocodiles Rescue) रस्सी के फंदे का जाल बनाकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. और उसे सुरक्षित गांधी सागर जल अभ्यारण में छोड़ा गया. बताया गया कि, मगरमच्छ की दहशत से ग्रामीण हमेशा परेशान रहते हैं. पूर्व में भी एक व्यक्ति पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया था. वहीं दमोह के ग्राम अधरौटा में 17 अगस्त को एक मगरमच्छ देखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था. इधर शिवपुरी की तीन कॉलोनियों में मगरमच्छ घुस आए थे. पुराने बस स्टैंड के पास पानी में तैरता हुआ मगरमच्छ बस्ती में पहुंच गया था. मगरमच्छ के डर से सभी लोग अपने घरों में कैद हो गए थे.
MP Heavy Rain, Crocodile entered Mandsaur village, Forest Department rescue Crocodile