मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलों की समीक्षा बैठक लेना फिर शुरू कर दिया है. इससे अफसरों में हड़कंप है. शनिवार को पन्ना जिले की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने कलेक्टर की जमकर क्लास लगाई थी. सोमवार सुबह शहडोल जिले की समीक्षा बैठक ली गई. इसमें सीएम शिवराज ने अफसरों से विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली. सवालों के सही जवाब नहीं मिलने पर सीएम ने अफसरों को जमकर फटकारा. सीएम ने कहा कि ऐसे काम नहीं चलेागा.
Guna Flood बाढ़ पीड़ितों से मिले विधायक जयवर्द्धन सिंह, देखा तबाही का मंजर, मदद का दिलाया भरोसा
गुना जिले के राघोगढ़ के विधायक जयवर्धन सिंह बाढ़ से प्रभावित गांवों में पहुंचे. हालातों का जायजा लेते हुए पीड़ितों से मुलाकात की. साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
जबलपुर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का होटल में इलाज किया जा रहा था. इसका खुलासा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी कार्रवाई के दौरान हुआ. होटल में 70 आयुष्मान कार्ड धारक होटल में मिले. जबकि रिकॉर्ड के अनुसार उन्हें इलाज के लिए सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Rewa MP African Swine Fever अफ्रीकन स्वाइन फीवर से दो हजार से ज्यादा सुअरों की मौत, धारा 144 लागू
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का खतरा बढ़ गया है. जिले के मऊगंज सहित कई शहरी इलाकों में सुअरों की लगातार मौतें होने से जिला प्रशासन में हड़कंप है. सुअरों की मौत के बाद पशु चिकित्सा विभाग ने जानवरों का टीकाकरण शुरू किया है. इनका सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा गया. जांच रिपोर्ट में सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई है. वहीं, कलेक्टर ने खतरे को देखते हुए धारा 144 लगा दी है.
शहडोल जिले की कराटे चैंपियन आरती तिवारी का चयन जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है. वह अक्टूबर में खेलने के लिए तुर्की जाएंगी. आरती अब तक 6 गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं. वह जिस तरह का प्रदर्शन कर रही हैं उसे देखकर इन्हें भविष्य का स्टार कहा जा सकता है.
4 मई को दतिया में मां पीतांबरा का प्रकाट्य उत्सव मनाया गया था. जिसको लेकर पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात में दतिया जिले की तारीफ की थी. पीएम द्वारा तारीफ किए जाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आभार जताया है. वहीं महाराष्ट्र के बाद झारखंड में चल रहे सियासी भूचाल पर भी गृहमंत्री ने बयान दिया.
इंदौर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इलेक्ट्रिक कार की सवारी कराई, इस दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे. वीडी शर्मा ने इसे अच्छी पहल बताते हुए कहा कि अहमदाबाद में आयोजित सम्मेलन में इस पहल को प्रस्तुत किया जाएगा.
ग्वालियर के हजीरा चंदन नगर में दो युवकों के बीच हुआ विवाद थाने तक पहुंच गया. एक आरोपी को कोर्ट में पेश करने की बारी आई तो उसके रिश्तेदार और समर्थकों ने मेडिकल के दौरान सिविल डिस्पेंसरी में हंगामा कर दिया. पुलिस के साथ भी झड़प की.
इंदौर में गुस्से में आग बबूला हुए एक युवक ने मकान मालिक सहित चार गाड़ियों को फूंक डाला. मकान मालिक ने किरायदार युवक को शराब पीकर घर आने से मना किया था. जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इटारसी में मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक पक्ष एक युवक के साथ थप्पड़, लात और डंडे से मारपीट कर रहे हैं. कार टकराने की मामूली बात को लेकर दो विवाद हुआ है. घटना इटारसी के सिंधी कॉलोनी रोड की बताई जा रही है. बीच सड़क पर मारपीट करने का यह वीडियो पुलिस की व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहा है.