कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम सरसवाही मोड़ नर्सरी के पास एक तेज रफ्तार लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-चित्कार मच गई. वाहन में सवार 20 से अधिक मजदूर घायल हो गए, इसमें से कई की हालत गंभीर है. 100 डायल की मदद व अन्य वाहन से घायल मजदूरों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उपचार जारी है. (katni accident more than 20 people injured)
अनियंत्रित होकर पलटा वाहन: हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एनकेजे थाना प्रभारी ने बताया कि, बरही थाना क्षेत्र से मजदूर काम करने के लिए बीना जा रहे थे. मजदूरों से भरा पिकअप वाहन सरसवाही मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें बच्चों, महिलाओं सहित अन्य मजदूरों समेत लगभग 20 लोग घायल हो गए. जिन्हें कटनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Katni Road Accident)
मामले की जांच कर रही पुलिस: हादसे में घायल निर्भय, अच्छेलाल, रूपा, संजय कोल, झल्लू कोल, भगवत कोल सभी निवासी कोटरी, थाना बरही सहित अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों का उपचार जारी है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है.