ETV Bharat / city

Katni Road Accident: पिकअप वाहन पलटा, 20 से ज्यादा लोग घायल, बरही से बीना जा रहे थे मजदूर - katni accident more than 20 people injured

कटनी में लोगों से भरा तेज रफ्तार लोडर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Pickup vehicle overturned in katni)

20 laborers injured in Katni road accident
कटनी सड़क हादसे में 20 मजदूर घायल
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 6:40 PM IST

कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम सरसवाही मोड़ नर्सरी के पास एक तेज रफ्तार लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-चित्कार मच गई. वाहन में सवार 20 से अधिक मजदूर घायल हो गए, इसमें से कई की हालत गंभीर है. 100 डायल की मदद व अन्य वाहन से घायल मजदूरों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उपचार जारी है. (katni accident more than 20 people injured)

अनियंत्रित होकर पलटा वाहन: हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एनकेजे थाना प्रभारी ने बताया कि, बरही थाना क्षेत्र से मजदूर काम करने के लिए बीना जा रहे थे. मजदूरों से भरा पिकअप वाहन सरसवाही मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें बच्चों, महिलाओं सहित अन्य मजदूरों समेत लगभग 20 लोग घायल हो गए. जिन्हें कटनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Katni Road Accident)

Accident in Shahdol: स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन का रेडिएटर फटने से कई मासूम झुलसे, अभिभावकों ने लगाए गंभीर आरोप

मामले की जांच कर रही पुलिस: हादसे में घायल निर्भय, अच्छेलाल, रूपा, संजय कोल, झल्लू कोल, भगवत कोल सभी निवासी कोटरी, थाना बरही सहित अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों का उपचार जारी है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है.

कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम सरसवाही मोड़ नर्सरी के पास एक तेज रफ्तार लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-चित्कार मच गई. वाहन में सवार 20 से अधिक मजदूर घायल हो गए, इसमें से कई की हालत गंभीर है. 100 डायल की मदद व अन्य वाहन से घायल मजदूरों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उपचार जारी है. (katni accident more than 20 people injured)

अनियंत्रित होकर पलटा वाहन: हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एनकेजे थाना प्रभारी ने बताया कि, बरही थाना क्षेत्र से मजदूर काम करने के लिए बीना जा रहे थे. मजदूरों से भरा पिकअप वाहन सरसवाही मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें बच्चों, महिलाओं सहित अन्य मजदूरों समेत लगभग 20 लोग घायल हो गए. जिन्हें कटनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Katni Road Accident)

Accident in Shahdol: स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन का रेडिएटर फटने से कई मासूम झुलसे, अभिभावकों ने लगाए गंभीर आरोप

मामले की जांच कर रही पुलिस: हादसे में घायल निर्भय, अच्छेलाल, रूपा, संजय कोल, झल्लू कोल, भगवत कोल सभी निवासी कोटरी, थाना बरही सहित अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों का उपचार जारी है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.