जबलपुर। दहेज की मांग पूरी न होने की वजह से जबलपुर में एक विवाहिता को उसके पति ने जिंदा जलाने की कोशिश की. महिला को उसके पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने शरीर पर केरोसिन डालकर आग दी. पीड़ित महिला काफी जल गई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती काराय गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के पति और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ससुराल पक्ष के अन्य लोग फरार फरार है.
घटना के बारे में पीड़िता ने बताया
सिहोरा थाने का थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे को पीड़िता अंजली चौधरी ने बताया कि उसकी शादी लगभग तीन माह पहले नीरज चौधरी के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका पति, सास, और जेठ दहेज को लेकर उसे परेशान करने लगे. पीड़िता का पति उसके चरित्र पर संदेह करते हुए आए दिन विवाद करता था.घटना वाले दिन भी ऐसी ही बात पर विवाद हुआ जिसमें परिवार के अन्य लोग भी उसके पति के साथ मिल गए. परिजनों ने महिला के पति से उसे जला डालने की बात कही. इसके बाद उसके पति ने जान से मारने की नियत से उस पर मिट्टी का तेल डाल दिया, और आग लगा दी. (Woman burnt alive by her husband in Jabalpur)
CBI की इंदौर में बड़ी कार्रवाई, गैस एजेंसी का मैनेजर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
मामले में पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी पति नीरज चौधरी और महिला के जेठ धीरज चौधरी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस महिला की सास सुभद्रा बाई और मौसी सास गुजराती बाई की तलाश कर रही है.