जबलपुर। एक दिन पहले कलेक्टर के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग और बाल कल्याण समिति की ओर से रिक्शा चालक राजेश के बच्चों के लिए नए कपड़े और खिलौने दिए गए थे. रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद की गई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी रिक्शा चालक राजेश को अपनी स्वेच्छानुदान निधि से 25 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की है.(Jabalpur Rikshawala)
कलेक्टर का निर्देश जारी: कलेक्टर के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) और रेड क्रॉस सोसाइटी Red Cross Society ने राजेश और उसके बच्चों को कपड़े, खिलौने दिलाए हैं. मासूम बच्चे को साथ में लेकर रिक्शा चलाने वाले राजेश की खबर दिखाए जाने के बाद कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने महिला बाल विकास विभाग और रेड क्रॉस सोसाइटी को परिवार की भरपूर मदद के निर्देश दिए थे.
हरसंभव मदद का भरोसा: रिक्शा चालक राजेश और उसके परिवार की मदद करने के लिए सरकारी विभागों के अलावा मातृ छाया के पदाधिकारी भी पहुंचे. उन्होंने बच्चों को कपड़े और खिलौनों का तोहफा दिया. बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. मनीष व्यास और विनीता शर्मा ने रिक्शा चालक राजेश और उसकी सास की काउंसलिंग कर सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया. इसके लिए प्रशासन की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
-
जबलपुर में रिक्शा चालक राजेश मंडल के बच्चे को कंधे पर लेकर रिक्शा चलाने के संबंध में प्रकाशित समाचार पर जिला प्रशासन, रेड क्रॉस, महिला बाल विकास और सीडब्ल्यूसी द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर नवीन वस्त्र, खिलौने, भोजन और 10,000 रुपये की नकद सहायता तत्काल उपलब्ध कराई गई। https://t.co/2wXEB1sESC
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जबलपुर में रिक्शा चालक राजेश मंडल के बच्चे को कंधे पर लेकर रिक्शा चलाने के संबंध में प्रकाशित समाचार पर जिला प्रशासन, रेड क्रॉस, महिला बाल विकास और सीडब्ल्यूसी द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर नवीन वस्त्र, खिलौने, भोजन और 10,000 रुपये की नकद सहायता तत्काल उपलब्ध कराई गई। https://t.co/2wXEB1sESC
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 26, 2022जबलपुर में रिक्शा चालक राजेश मंडल के बच्चे को कंधे पर लेकर रिक्शा चलाने के संबंध में प्रकाशित समाचार पर जिला प्रशासन, रेड क्रॉस, महिला बाल विकास और सीडब्ल्यूसी द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर नवीन वस्त्र, खिलौने, भोजन और 10,000 रुपये की नकद सहायता तत्काल उपलब्ध कराई गई। https://t.co/2wXEB1sESC
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 26, 2022
योजनाओं का फायदा दिलाने में जुटा प्रशासन: सरकारी प्रावधानों के मुताबिक बच्चों की जान को जोखिम में डालकर कोई भी व्यवसाय नहीं किया जा सकता. लिहाजा नियमों के मुताबिक जिला प्रशासन बच्चों को माकूल जगह पर रखने की व्यवस्था करा रहा है. इसके अलावा रिक्शा चालक के लिए सरकारी योजनाओं के तहत फायदा दिलाने के लिए भी प्रशासन कोशिशों में जुटा हुआ है. (Jabalpur Rikshawala) (rikshawala father heart touching video) (shivraj singh chouhan helping Riksha chalak)