ETV Bharat / city

मरीज की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा,कलेक्टर ने सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण कर दी सख्त हिदायत - Jabalpur Ranchi Civil Hospital

जबलपुर के सिविल अस्पताल में मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे की नींद आखिरकार खुल ही गई. लापरवाही की शिकायत के बाद रांझी सिविल अस्पताल का कलेक्टर इलैया राजा टी ने औचक निरीक्षण किया और अव्यवस्थाओं को देखते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई. (Jabalpur patient death) (Jabalpur Ranchi Civil Hospital)

Collector Dr. Ilaiyaraaja T
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 6:09 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 12:32 AM IST

जबलपुर। रांझी सिविल हॉस्पिटल में चिकित्सकों की लापरवाही ने एक शख्स की जान ले ली. हॉस्पिटल में लगातार मिल रही लापरवाही की शिकायतों के बाद लेकर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. औचक निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सक सहित अन्य मेडिकल स्टाफ आराम फरमाता नजर आया. इसके अलावा अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं ने कलेक्टर को देखते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई. कलेक्टर ने ड्यूटी रजिस्टर देखते हुए डॉक्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कलेक्टर इलैया राजा टी. ने सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण कर दी सख्त हिदायत

अस्प्ताल स्टाफ को किया जाएगा प्रशिक्षित: सिविल अस्पताल में लंबे समय से स्टाफ की कमी है. यही वजह है कि करीब 20 हजार की आबादी वाले इस इलाके में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. इसका जीता जागता उदाहरण बीते दिनों मिला जब एक गंभीर व्यक्ति इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा. यहां डॉक्टर ना होने के चलते उसे समय पर इलाज नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद जिला अस्पताल में तैनात स्टाफ को रांझी सिविल अस्पताल में शिफ्ट किए जाने और पैरा मेडिकल स्टाफ को भी प्रशिक्षण देने की बात कलेक्टर ने कही है. (Negligence of Jabalpur doctors)

विश्वास सारंग का जबलपुर दौरा: मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, PWD इंजीनियर को सस्पेंड करते हुए दिए ये निर्देश

निरीक्षण के बाद जगी उम्मीद: इस इलाके में रहने वाले अधिकतर लोग गरीब तबके के हैं और इलाज के लिए सिविल अस्पताल पर ही आश्रित हैं. बावजूद इसके हॉस्पिटल में स्टाफ ना होना आम जनता के लिए भी परेशानी की वजह बनता है. इस समस्या से स्थानीय लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रशासन के स्तर पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है.

जबलपुर। रांझी सिविल हॉस्पिटल में चिकित्सकों की लापरवाही ने एक शख्स की जान ले ली. हॉस्पिटल में लगातार मिल रही लापरवाही की शिकायतों के बाद लेकर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. औचक निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सक सहित अन्य मेडिकल स्टाफ आराम फरमाता नजर आया. इसके अलावा अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं ने कलेक्टर को देखते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई. कलेक्टर ने ड्यूटी रजिस्टर देखते हुए डॉक्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कलेक्टर इलैया राजा टी. ने सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण कर दी सख्त हिदायत

अस्प्ताल स्टाफ को किया जाएगा प्रशिक्षित: सिविल अस्पताल में लंबे समय से स्टाफ की कमी है. यही वजह है कि करीब 20 हजार की आबादी वाले इस इलाके में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. इसका जीता जागता उदाहरण बीते दिनों मिला जब एक गंभीर व्यक्ति इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा. यहां डॉक्टर ना होने के चलते उसे समय पर इलाज नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद जिला अस्पताल में तैनात स्टाफ को रांझी सिविल अस्पताल में शिफ्ट किए जाने और पैरा मेडिकल स्टाफ को भी प्रशिक्षण देने की बात कलेक्टर ने कही है. (Negligence of Jabalpur doctors)

विश्वास सारंग का जबलपुर दौरा: मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, PWD इंजीनियर को सस्पेंड करते हुए दिए ये निर्देश

निरीक्षण के बाद जगी उम्मीद: इस इलाके में रहने वाले अधिकतर लोग गरीब तबके के हैं और इलाज के लिए सिविल अस्पताल पर ही आश्रित हैं. बावजूद इसके हॉस्पिटल में स्टाफ ना होना आम जनता के लिए भी परेशानी की वजह बनता है. इस समस्या से स्थानीय लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रशासन के स्तर पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है.

Last Updated : Apr 28, 2022, 12:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.