ETV Bharat / city

डुमना एयरपोर्ट हादसे में किसकी थी गलती? मुंबई और दिल्ली से जांच के लिये आई थी डीजीसीए की टीम, मुख्यालय को देंगे जांच रिपोर्ट - जबलपुर न्यूज

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर शनिवार को हादसे की जांच पूरी हो गई है. प्लेन ओवर-रन में पायलट की बड़ी गलती बताई गई है. पायलेट ने रनवे पर 30 मीटर आगे लैंड कराया, फिर इमरजेंसी ब्रेक लगाए. इस मामले में मुंबई और दिल्ली से डीजीसीए की टीम रविवार को एयरपोर्ट पहुंची थी, और जांच में जुटी थी. (aircraft movement started from Dumna airport)

aircraft movement started from Dumna airport
डुमना एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही शुरू
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 10:51 PM IST

जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट पर शनिवार को हुए हादसे की जांच में पायलट की गलती के बारे में पता चला है. पायलट की गलती की वजह से फ्लाइट ओवर-रन हुई थी. इसको लेकर मुंबई और दिल्ली से डीजीसीए की टीम रविवार को एयरपोर्ट पहुंची, और जांच में जुट गई थी. रिपोर्ट में पायलट को दोषी बताया गया है और एयरपोर्ट अथॉरिटी को क्लीनचिट दी गई है. (dumna airport pilots negligence came)

गलत लैंडिंग की वजह से हुआ हादसा
डीजीसीए टीम के रिपोर्ट के मुताबिक पायलट ने रनवे पर 30 मीटर आगे जाकर गलत लैंडिंग की थी. टीम के लोगों ने बताया कि वह चाहता तो प्लेन को उड़ाकर फिर से लैंड करा सकता था. टीम अब यह रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेगी. जांच पूरी होने के बाद डुमना एयरपोर्ट पर उड़ानें रविवार रात से बहाल होने लगी हैं. डुमना एयरपोर्ट के ऑपरेशनल होने के बाद विमान को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है.(aircraft movement started from Dumna airport)

जांच के दौरान एयरपोर्ट में नहीं मिली एंट्री
इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंडिंग को रोक दिया गया था और जांच शुरू की गई थी. इस दौरान टीम और एयरपोर्ट ऑफिसर्स के अलावा किसी और को एयरपोर्ट में एंट्री नहीं दी गई. सभी प्राइवेट वर्कर्स को रविवार को ऑफ दिया गया था. DGCA (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) और एयर इंडिया की टीम रविवार सुबह 9 बजे पहुंची थी. सबसे पहले घटनास्थल पर जाकर जांच की, इसके बाद प्लेन का भी इंस्पेक्शन किया. टीम की जांच 10 घंटे तक चली.

टीम की निगरानी में ही प्लेन के टायर बदले
एयर इंडिया के इंजीनियरों की टीम अपने साथ प्लेन के दो टायर लेकर पहुंची थी. मिसलैंडिंग के दौरान इमरजेंसी ब्रेक के चलते टायर खराब हो गए थे. इन्हें बदलकर नए लगाए गए. टीम फ्लाइट की तकनीकी जांच कर सुनिश्चित करने में जुटी है कि फ्लाइट उड़ान भरने लायक है या नहीं. जांच के बाद रविवार रात को तीन क्रेन की मदद से प्लेन को रनवे से हटाकर नए एप्रॉन में पार्क कर दिया गया है.

लैंडिंग और टेकऑफ की मिली अनुमति
रनवे क्लियर करने के लिए दोपहर बाद एयर इंडिया की तकनीकी टीमें जुट गई थीं. इस दौरान टीम नए व्हील लेकर भी पहुंची. पहले एयरक्राफ्ट में मरम्मत और सुधार कार्य किया गया. इसके बाद क्रेन बुलाई गई, जिससे एयरक्राफ्ट को हटाने का काम शुरू हुआ. तीसरे प्रयास में सफलता मिली और रनवे क्लियर कर क्षतिग्रस्त विमान को नए एप्रॉन में खड़ा किया गया है. इसके बाद डीजीसीए की टीम ने रनवे के निरीक्षण के बाद लैंडिंग और टेकऑफ की अनुमति दे दी. (Dumna airport Jabalpur DGCA team investigation)

कैसे हुआ हादसा
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर करीब 1.30 बजे दिल्ली-जबलपुर बिलासपुर की फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान अचानक फिसलकर गई. जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट जब रनवे पर लैंडिंग कर रही थी. उसी दौरान फ्लाइट का लैंडिंग गियर मिट्टी में धंस गया जिसके बाद फ्लाइट अनियंत्रित होकर रनवे से बाहर चली गई. हादसे में फ्लाइट की लाइट क्षतिग्रस्त हुई है.

Jabalpur Airport पर रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान, बड़ा हादसा टला

सुरक्षित हैं सभी यात्री
इस हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. फ्लाइट में 54 यात्री समेत 5 क्रू मेंबर सवार थे, हालांकि अच्छी बात यह है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं. फिलहाल एयरपोर्ट प्रशासन ने घटना स्थल को सील कर पेसेंजर्स को वेटिंग लाउंज में पहुंचा दिया गया है.

जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट पर शनिवार को हुए हादसे की जांच में पायलट की गलती के बारे में पता चला है. पायलट की गलती की वजह से फ्लाइट ओवर-रन हुई थी. इसको लेकर मुंबई और दिल्ली से डीजीसीए की टीम रविवार को एयरपोर्ट पहुंची, और जांच में जुट गई थी. रिपोर्ट में पायलट को दोषी बताया गया है और एयरपोर्ट अथॉरिटी को क्लीनचिट दी गई है. (dumna airport pilots negligence came)

गलत लैंडिंग की वजह से हुआ हादसा
डीजीसीए टीम के रिपोर्ट के मुताबिक पायलट ने रनवे पर 30 मीटर आगे जाकर गलत लैंडिंग की थी. टीम के लोगों ने बताया कि वह चाहता तो प्लेन को उड़ाकर फिर से लैंड करा सकता था. टीम अब यह रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेगी. जांच पूरी होने के बाद डुमना एयरपोर्ट पर उड़ानें रविवार रात से बहाल होने लगी हैं. डुमना एयरपोर्ट के ऑपरेशनल होने के बाद विमान को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है.(aircraft movement started from Dumna airport)

जांच के दौरान एयरपोर्ट में नहीं मिली एंट्री
इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंडिंग को रोक दिया गया था और जांच शुरू की गई थी. इस दौरान टीम और एयरपोर्ट ऑफिसर्स के अलावा किसी और को एयरपोर्ट में एंट्री नहीं दी गई. सभी प्राइवेट वर्कर्स को रविवार को ऑफ दिया गया था. DGCA (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) और एयर इंडिया की टीम रविवार सुबह 9 बजे पहुंची थी. सबसे पहले घटनास्थल पर जाकर जांच की, इसके बाद प्लेन का भी इंस्पेक्शन किया. टीम की जांच 10 घंटे तक चली.

टीम की निगरानी में ही प्लेन के टायर बदले
एयर इंडिया के इंजीनियरों की टीम अपने साथ प्लेन के दो टायर लेकर पहुंची थी. मिसलैंडिंग के दौरान इमरजेंसी ब्रेक के चलते टायर खराब हो गए थे. इन्हें बदलकर नए लगाए गए. टीम फ्लाइट की तकनीकी जांच कर सुनिश्चित करने में जुटी है कि फ्लाइट उड़ान भरने लायक है या नहीं. जांच के बाद रविवार रात को तीन क्रेन की मदद से प्लेन को रनवे से हटाकर नए एप्रॉन में पार्क कर दिया गया है.

लैंडिंग और टेकऑफ की मिली अनुमति
रनवे क्लियर करने के लिए दोपहर बाद एयर इंडिया की तकनीकी टीमें जुट गई थीं. इस दौरान टीम नए व्हील लेकर भी पहुंची. पहले एयरक्राफ्ट में मरम्मत और सुधार कार्य किया गया. इसके बाद क्रेन बुलाई गई, जिससे एयरक्राफ्ट को हटाने का काम शुरू हुआ. तीसरे प्रयास में सफलता मिली और रनवे क्लियर कर क्षतिग्रस्त विमान को नए एप्रॉन में खड़ा किया गया है. इसके बाद डीजीसीए की टीम ने रनवे के निरीक्षण के बाद लैंडिंग और टेकऑफ की अनुमति दे दी. (Dumna airport Jabalpur DGCA team investigation)

कैसे हुआ हादसा
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर करीब 1.30 बजे दिल्ली-जबलपुर बिलासपुर की फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान अचानक फिसलकर गई. जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट जब रनवे पर लैंडिंग कर रही थी. उसी दौरान फ्लाइट का लैंडिंग गियर मिट्टी में धंस गया जिसके बाद फ्लाइट अनियंत्रित होकर रनवे से बाहर चली गई. हादसे में फ्लाइट की लाइट क्षतिग्रस्त हुई है.

Jabalpur Airport पर रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान, बड़ा हादसा टला

सुरक्षित हैं सभी यात्री
इस हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. फ्लाइट में 54 यात्री समेत 5 क्रू मेंबर सवार थे, हालांकि अच्छी बात यह है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं. फिलहाल एयरपोर्ट प्रशासन ने घटना स्थल को सील कर पेसेंजर्स को वेटिंग लाउंज में पहुंचा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.