जबलपुर । पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवती का अपहरण कर लिया. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. युवती के परिजनों का आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट भी की है. ताज्जुब तो यह है कि युवती के घर से पुलिस चौकी 100 मीटर की दूरी पर थी. फिर भी बाइक सवार बदमाश दिन दहाड़े बीच शहर से युवती का अपहरण कर फरार हो गए.
दिनदहाड़े अपहरण से इलाके में मची सनसनी : घटना नोदरा ब्रिज के पास की है. जहां दोपहर में बाइक पर सवार 3 युवक अचानक पहुंचते हैं और जबरन युवती को उठा ले जाते हैं. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपहरणकर्ताओं को रोकने की कोशिश की तो अपहरणकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट भी की है.
तमाशा देखते रहे लोग: अपहृत युवती की मां के मुताबिक वह नवरात्रि का समान खरीदने अपनी बेटी के साथ बाजार गई थी. दुकान के अंदर जाते ही बाइक में 3 लड़के आए और मारपीट करते हुए युवती को अपने साथ लेकर फरार हो गए. चीख पुकार करने पर भी कोई आगे नही आया ना ही किसी ने बचाने की कोशिश की.
पुलिस चौकी के सामने हुई वारदात : जिस जगह से युवती का अपहरण हुआ है वहां से पुलिस चौकी मात्र 100 मीटर की दूरी पर है. दिनदहाडे़ हुए युवती के अपहरण के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है. परिजनों का कहना है कि पुलिस चौकी पर बैठी पुलिस भी तमाशबीन बनी रही. अब पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.