उज्जैन। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम पहुंचे. बाबा के दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कैलाश इंदौर निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरपूर नजर आए. उन्होंने बीजेपी कांग्रेस के बीच मुकाबले की बात को खारिज करते हुए कहा कि यह पूछिए कि हम कितने वोट से जीतेंगे. उन्होंने दावा किया कि इंदौर की जनता ने बीजेपी सरकार के दौरान हुआ विकास देखा है और यही वजह है कि हमारी पार्टी को 15-20 साल से जनता का आशीर्वाद मिल रहा है जो इस बार भी मिलने जा रहा है.
चुनाव को लेकर कोई तनाव नहीं: कैलाश विजयवर्गीय पंचायत व निकाय चुनाव के रण में जीत हेतु आत्मविश्वास से भरपूर नजर आए. उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत को लेकर उन्हें और उनकी पार्टी को कोई तनाव नहीं है. विजयवर्गीय ने दावा किया कि हमने काम ही इतना किया इंदौर हो, उज्जैन हो या अन्य कोई जगह जनता का प्यार स्नेह हमारे साथ है. विजयवर्गीय ने कहा में वे बाबा के धाम दर्शन करने आते रहते हैं. सबका कल्याण हो यही उनकी मंगलकामना है. बाबा बिना मांगे सब कुछ देते है कुछ मांगने की जरूरत ही नहीं पड़ती.
इंदौर से पुष्यमित्र भार्गव बने बीजेपी के महापौर उम्मीदवार: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मालवा अंचल में एक कद्दावर नेता माने जाते हैं. कैलाश अपनी कार्यशेली व बयानबाजी के बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. इंदौर से पुष्यमित्र भार्गव का नाम महापौर पद के लिए तय होने पर उन्होंने खुशी जताई है.पुष्यमंत्रि संघ और आरएसएस की करीबी माने जाते हैं.पुष्यमित्र इंदौर खंडपीठ में अतिरिक्त महाधिवक्ता हैं. वे गुवाहाटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री के रूप में 2005 से 2007 तक काम कर चुके हैं. भार्गव एबीवीपी के इंदौर संयोजक के अलावा मध्यभारत प्रांत में भी मुख्य भूमिका निभा चुके हैं. इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में एबीवीपी की नींव मजबूत करने का भी श्रेय भी भार्गव को दिया जाता है.