ETV Bharat / city

400 किलो वजनी व्यक्ति की सर्जरी, दो बेड को जोड़कर करना पड़ा ऑपरेशन

इंदौर के सर्जन डॉ. मोहित भंडारी ने एक 400 किलो वजन के मरीज की सफल सर्जरी की है, उन्हें ऑपरेशन के दौरान दो बेड्स का इस्तेमाल करना पड़ा, वजन ज्यादा होने के कारण सर्जरी में रिस्क ज्यादा था लेकिन मरीज सर्जरी के बाद एकदम स्वस्थ है.

Surgery of a person weighing 400 kg done using two beds in Indore
बेरियाट्रिक सर्जन डॉक्टर मोहित भंडारी
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 7:27 PM IST

इंदौर: शहर के बेरियाट्रिक सर्जन ने 400 किलो वजनी व्यक्ति की सर्जरी करने में सफलता प्राप्त की है. रोहतक हरियाणा निवासी दीपक की इंदौर के मोहक हॉस्पिटल में शहर के बेरियाट्रिक सर्जन डॉक्टर मोहित भंडारी ने सर्जरी की. दीपक का वजन लगभग 400 किलो के आस-पास है. सर्जरी के दौरान डॉक्टर मोहित भंडारी को दो बेड का उपयोग करना पड़ा क्योंकि दीपक का शरीर काफी चौड़ा है.

शहर के मोहक हॉस्पिटल में डॉक्टर मोहित भंडारी द्वारा 400 किलो वजनी दीपक की सर्जरी की गई. डॉक्टर मोहित भंडारी के अनुसार दीपक हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं. वर्ष 2009 में दीपक का एक्सीडेंट हुआ था. एक्सीडेंट के दौरान दीपक को रीड की हड्डी में चोट आई थी. रीड की हड्डी में चोट के कारण दीपक का चलना फिरना बंद हो गया था. तब से ही दीपक बिस्तर पर थे. जिसके चलते प्रतिदिन उनके वजन में वृद्धि हो रही थी. विभिन्न मानकों की जांच के आधार पर यह तय किया गया कि दीपक का वजन लगभग 400 किलो के आसपास है. दीपक की सर्जरी को लेकर देश के अलग-अलग अस्पतालों द्वारा सर्जरी में जोखिम होने का हवाला देकर मना किया गया था.

दस हजार से अधिक सर्जरी कर चुके हैं डॉ मोहित

मोहक हॉस्पिटल के निर्देशक डॉक्टर मोहित भंडारी मोटापे से जुड़ी 10,000 से भी अधिक सर्जरी कर चुके हैं. सर्जरी के अनुभव के चलते ही वे दीपक की सर्जरी सफलता पूर्वक कर सके हैं. डॉक्टर भंडारी के अनुसार इसके पूर्व भी वर्ष 2018 में वे 410 किलो वजनी व्यक्ति की सर्जरी कर चुके हैं.

दीपक को कई तरह की बीमारियां

डॉक्टर मोहित भंडारी के अनुसार सर्जरी से पूर्व दीपक के शरीर का अध्ययन किया गया और कई तरह की जांच की गई. इस दौरान यह पता चला कि दीपक को कई तरह की अन्य बीमारियां भी हैं. जिसमें उच्च रक्तचाप(हाई ब्लडप्रेशर) टाइप टू डायबिटीज, स्लीप एपनिया सहित कई अन्य तरह की बीमारियां भी हैं, जिसके चलते उनकी सर्जरी में बड़ा जोखिम था, लेकिन दीपक की सर्जरी सफलतापूर्वक कर ली गई.

इंदौर: शहर के बेरियाट्रिक सर्जन ने 400 किलो वजनी व्यक्ति की सर्जरी करने में सफलता प्राप्त की है. रोहतक हरियाणा निवासी दीपक की इंदौर के मोहक हॉस्पिटल में शहर के बेरियाट्रिक सर्जन डॉक्टर मोहित भंडारी ने सर्जरी की. दीपक का वजन लगभग 400 किलो के आस-पास है. सर्जरी के दौरान डॉक्टर मोहित भंडारी को दो बेड का उपयोग करना पड़ा क्योंकि दीपक का शरीर काफी चौड़ा है.

शहर के मोहक हॉस्पिटल में डॉक्टर मोहित भंडारी द्वारा 400 किलो वजनी दीपक की सर्जरी की गई. डॉक्टर मोहित भंडारी के अनुसार दीपक हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं. वर्ष 2009 में दीपक का एक्सीडेंट हुआ था. एक्सीडेंट के दौरान दीपक को रीड की हड्डी में चोट आई थी. रीड की हड्डी में चोट के कारण दीपक का चलना फिरना बंद हो गया था. तब से ही दीपक बिस्तर पर थे. जिसके चलते प्रतिदिन उनके वजन में वृद्धि हो रही थी. विभिन्न मानकों की जांच के आधार पर यह तय किया गया कि दीपक का वजन लगभग 400 किलो के आसपास है. दीपक की सर्जरी को लेकर देश के अलग-अलग अस्पतालों द्वारा सर्जरी में जोखिम होने का हवाला देकर मना किया गया था.

दस हजार से अधिक सर्जरी कर चुके हैं डॉ मोहित

मोहक हॉस्पिटल के निर्देशक डॉक्टर मोहित भंडारी मोटापे से जुड़ी 10,000 से भी अधिक सर्जरी कर चुके हैं. सर्जरी के अनुभव के चलते ही वे दीपक की सर्जरी सफलता पूर्वक कर सके हैं. डॉक्टर भंडारी के अनुसार इसके पूर्व भी वर्ष 2018 में वे 410 किलो वजनी व्यक्ति की सर्जरी कर चुके हैं.

दीपक को कई तरह की बीमारियां

डॉक्टर मोहित भंडारी के अनुसार सर्जरी से पूर्व दीपक के शरीर का अध्ययन किया गया और कई तरह की जांच की गई. इस दौरान यह पता चला कि दीपक को कई तरह की अन्य बीमारियां भी हैं. जिसमें उच्च रक्तचाप(हाई ब्लडप्रेशर) टाइप टू डायबिटीज, स्लीप एपनिया सहित कई अन्य तरह की बीमारियां भी हैं, जिसके चलते उनकी सर्जरी में बड़ा जोखिम था, लेकिन दीपक की सर्जरी सफलतापूर्वक कर ली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.