ETV Bharat / city

अब दर्शन ही नहीं खजराना गणेश मंदिर में मिलेगी विशेष शिक्षा, पढ़िए कैसे

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की प्रबंध समिति ने एक संस्कृत विद्यालय खोलने का फैसला लिया है. धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ मंदिर की पूजा परंपराओं, वेद और ज्ञान का अध्ययन भी किया जा सकेगा. इसके साथ ही मंदिर में अब बाहर से आने वाले भक्तों के ठहरने का भी इंतजाम रहेगा. (khajrana ganesh temple)

khajrana ganesh temple
इंदौर खजराना गणेश मंदिर
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 11:25 AM IST

इंदौर। श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र इंदौर का प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर अब नन्हे पुरोहितों के लिए शिक्षा का नया आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है. मंदिर की प्रबंध समिति ने एक संस्कृत विद्यालय खोलने का फैसला लिया है, यहां धार्मिक शिक्षा के साथ ही मंदिर की पूजा परंपराओं, वेद और ज्ञान का भी अध्ययन किया जा सकेगा. इस संस्कृत विद्यालय को बाद में महाविद्यालय के रूप में भी विकसित किया जाएगा.

संस्कृत विद्यालय में होगी भगवान गणेश से जुड़ी साहित्य एवं रिसर्च की सामग्री

मंदिर की प्रबंध समिति ने कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में मंदिर में संस्कृत विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है. खजराना गणेश मंदिर में निर्धारित खाली जगह पर भव्य स्कूल तैयार होगा जहां नन्हें पुरोहित भगवान गणेश की पूजा परंपरा, पूजा की विधि विधान के साथ वेद और ज्ञान का अध्ययन भी कर सकेंगे. इसके अलावा स्कूल में भगवान गणेश से जुड़े साहित्य एवं रिसर्च की सामग्री की व्यवस्था भी होगी. भगवान गणेश के दुर्लभ चित्र भी स्कूल के आध्यात्मिक और शैक्षणिक विकास का जरिया बनेंगे. मंदिर प्रबंध समिति संस्कृत विद्यालय का विधिवत पंजीयन भी कराएगी और इसके संचालन के लिए सरकार से मदद भी ली जाएगी.

मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में बनी सहमति

3 फरवरी का राशिफलः मेष राशि के जातक आज करें ये काम, व्यापार में होगा मुनाफा, जानें क्या कहता है आपका भाग्य

मंदिर में बनेगा भक्त निवास

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये सर्व सुविधायुक्त भव्य भक्त निवास बनाया जायेगा. यह निवास 5 मंजिला होगा जिसमें 100 कमरे होंगे. साथ ही जनभागीदारी से एक भव्य प्रवचन हाल भी तैयार किया जा रहा है. मंदिर परिसर में ही भक्त निवास में ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन, प्रसादी की व्यवस्था ​की जाएगी. मंदिर परिसर में पार्किंग के लिए उपयुक्त जगह है, इसलिए देशभर के अन्य साधु संतों के प्रवचन एवं अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए प्रवचन हाल भी यहीं विकसित किया जा रहा है.

(Sanskrit school to be opened in Indore Khajrana Ganesh temple)(Indore Khajrana Ganesh Temple)

इंदौर। श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र इंदौर का प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर अब नन्हे पुरोहितों के लिए शिक्षा का नया आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है. मंदिर की प्रबंध समिति ने एक संस्कृत विद्यालय खोलने का फैसला लिया है, यहां धार्मिक शिक्षा के साथ ही मंदिर की पूजा परंपराओं, वेद और ज्ञान का भी अध्ययन किया जा सकेगा. इस संस्कृत विद्यालय को बाद में महाविद्यालय के रूप में भी विकसित किया जाएगा.

संस्कृत विद्यालय में होगी भगवान गणेश से जुड़ी साहित्य एवं रिसर्च की सामग्री

मंदिर की प्रबंध समिति ने कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में मंदिर में संस्कृत विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है. खजराना गणेश मंदिर में निर्धारित खाली जगह पर भव्य स्कूल तैयार होगा जहां नन्हें पुरोहित भगवान गणेश की पूजा परंपरा, पूजा की विधि विधान के साथ वेद और ज्ञान का अध्ययन भी कर सकेंगे. इसके अलावा स्कूल में भगवान गणेश से जुड़े साहित्य एवं रिसर्च की सामग्री की व्यवस्था भी होगी. भगवान गणेश के दुर्लभ चित्र भी स्कूल के आध्यात्मिक और शैक्षणिक विकास का जरिया बनेंगे. मंदिर प्रबंध समिति संस्कृत विद्यालय का विधिवत पंजीयन भी कराएगी और इसके संचालन के लिए सरकार से मदद भी ली जाएगी.

मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में बनी सहमति

3 फरवरी का राशिफलः मेष राशि के जातक आज करें ये काम, व्यापार में होगा मुनाफा, जानें क्या कहता है आपका भाग्य

मंदिर में बनेगा भक्त निवास

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये सर्व सुविधायुक्त भव्य भक्त निवास बनाया जायेगा. यह निवास 5 मंजिला होगा जिसमें 100 कमरे होंगे. साथ ही जनभागीदारी से एक भव्य प्रवचन हाल भी तैयार किया जा रहा है. मंदिर परिसर में ही भक्त निवास में ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन, प्रसादी की व्यवस्था ​की जाएगी. मंदिर परिसर में पार्किंग के लिए उपयुक्त जगह है, इसलिए देशभर के अन्य साधु संतों के प्रवचन एवं अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए प्रवचन हाल भी यहीं विकसित किया जा रहा है.

(Sanskrit school to be opened in Indore Khajrana Ganesh temple)(Indore Khajrana Ganesh Temple)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.