इंदौर। शहर से अगवा किए गए 6 साल के बच्चे को पुलिस ने सागर जिले से बरामद कर लिया है. रविवार को बच्चों के साथ बगीचे में खेल रहे 6 साल के बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण हो गया था. अपहरण करने वाले बदमाशों ने बच्चे के पिता को फोन कर लड़के की एवज में 10 लाख की फिरौती मांगी थी. वहीं पुलिस को दो बदमाशों के फुटेज मिले थे, जिसके आधार पर पुलिस तलाश कर रही थी.
बताया जा रहा है कि आरोपी बच्चे को बड़ोदिया चौकी के करीब छोड़कर भाग गए थे. बच्चे को उत्तर प्रदेश के ललितपुर लेकर जाने की योजना थी. मामले से जुड़े आरोपियों के उत्तर प्रदेश के होने की बात सामने आई है. पुलिस ने रविवार को ही करीब 5 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ आरंभ कर दी थी, इसके बाद रात को ही पुलिस के हाथ कुछ सूत्र लगे थे.
दरअसल हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित प्राइम सिटी कॉलोनी में रहने वाले किराना व्यवसायी रोहित जैन के 6 साल के बच्चे अक्षत का घर के 10 फिट दूर से ही अपहरण हुआ था. रोहित ने पुलिस को बताया कि अक्षत रोजाना की तरह दोपहर करीब 2 बजे खेलने गया था. वहीं करीब 3 बजकर 10 मिनिट पर उनके पास एक बदमाश का कॉल आया और उसने कहा कि तुम्हारा बच्चा हमारे पास है और 10 लाख रुपए की व्यवस्था कर लेना मैं शाम को दोबारा कॉल करूंगा. वहीं इसकी शिकायत रोहित ने तुरंत थाने में की थी.
शिकायत के बाद पुलिस की पूछताछ में बच्चों ने बताया था कि बाइक पर दो बदमाश आए थे, जिसमें से एक ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था . उसने कहा था कि किराने वाले का बच्चा कौन है उसको उसकी दादी ने बुलाया है. वहीं जब बच्चा खेलते हुए बाइक सवारों के पास आया तो बदमाश उसे उठा कर ले गए थे. पुलिस के मुताबिक बच्चा बदमाशों को जानता भी था कुछ देर बाद बदमाशों ने रोहित को फोन लगा दिया और जब रुपयों की मांग की तब अक्षत की रोने की आवाज भी आ रही थी. रोहित ने तत्काल दोस्त भूषण को बुलाया और थाने पहुंच गए पुलिस ने तत्काल अपहरण का केस दर्ज किया और कंट्रोल रूम से प्रसारण करवाकर पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी थी. फिलहाल बच्चे को इंदौर लाया जा रहा है और मंगलवार को बच्चे को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं सोमवार को मंत्री जीतू पटवारी भी बच्चे के घर पहुंचे थे