इंदौर। शहर के छोटा बांगड़दा पर एक गरबा पंडाल के बाहर गैर हिंदुओं के प्रवेश निषेध से संबंधित बड़ा सा पोस्टर लगा दिया गया, जो सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं गरबा आयोजकों का कहना है कि, इंदौर में लगातार लव जिहाद की घटना हो रही है. उसी को देखते हुए इस तरह की सतर्कता बरती जा रही है और आने वाले दिनों में बकायदा आईडी कार्ड चेक कर उन्हें प्रवेश दिया जाएगा. इससे पहले गरबा पंडालों में गैर हिंदू युवकों के प्रवेश को लेकर मंत्री उषा ठाकुर का बयान सुर्खियों में रहा था. इसी बीच गरबा पंडालों में बजरंग दल की भी एंट्री हो गई है जो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. (no entry poster Indore Garba Pandal)
बजरंग दल ने छेड़ी मुहिम: इंदौर के बजरंग दल के कार्यकर्ता विभिन्न गरबा पंडालों में पहरा दे रहे है. गरबे के बाहर युवकों के आईडी कार्ड चेककर उनको प्रवेश दिया जा रहा है. इस दौरान कई जगहों पर गैर हिंदू युवकों को पकड़ा भी गया. जिसके बाद काफी हंगामा भी हुआ था. बजरंग दल ने सभी गरबा आयोजकों को गैर हिंदू युवकों के प्रवेश को लेकर सतर्कता अपनाने के निर्देश दिए थे. बजरंग दल के लोग लगातार विभिन्न गरबा स्थलों का निरीक्षण भी कर रहे हैं. बजरंग दल के निर्देश के बाद अब पंडालों के बाहर गैर हिंदुओं के प्रवेश निषेध के पोस्टर भी दिखाई देने लगे हैं
गरबा को लेकर आमने-सामने कांग्रेस-भाजपा: गरबा पंडालों में प्रवेश को लेकर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था कि गरबा पंडाल लव जेहाद का माध्यम बनते रहे हैं, लिहाजा अब जरूरी है कि इन पंडालों में आईडेंटिटी कार्ड के जरिए ही नौजवान युवक-युवतियों को एंट्री दी जाए. जिसके बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मंत्री उषा ठाकुर को चुनौती देते हुए कहा था कि वह भी भोपाल में गरबा करवा रहे हैं और कोई पहचान पत्र नहीं लिया जा रहा हैं. अगर उषा ठाकुर में दम हो तो रोक कर बताएं. (Indore Garba Pandal) (Bajrang dal gave warning Entry of Muslims) (Bajrang Dal warning garaba) (Posters put up Bajrang Dal warning) (Minister Usha Thakur statement Garba Pandal)(Minister PC Sharma statement Garba )