इंदौर। मिनी मुंबई में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं, आज रावजी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, नाबालिग उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी, उसने मुस्लिमों के पवित्र महीने के तहत मोहर्रम पर उपवास भी रखा था, उसने मां मोहर्रम को लेकर विभिन्न तरह की जानकारी ली, उसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
जन्नत की चाह में नाबालिग ने की आत्महत्या
घटना से कुछ समय पहले नाबालिग ने मोहम्मद हुसैन की इबादत के बारे में अपनी मां से पूछा था, उसकी मां ने बताया गया था, मोहर्रम इसलिए मनाई जाती है, क्योंकि इस दिन इमाम हुसैन शहीद हुए थे. उन्हें जन्नत मिली थी, नाबालिग की मां ने बताया था कि आज जो भी व्यक्ति शहीद होता है, या फिर मरता है, तो उसे जन्नत मिलती है.
फांसी के फंदे पर झूली नाबालिग
तब नाबालिग ने बातों ही बातों में अपनी मां से कहा था, कि आज मैं भी शहीद होकर जन्नत जाऊंगी, लेकिन बच्ची की बातों को मां ने किसी तरह की कोई तवज्जों नहीं दिया, और अपने काम में मां लग गई, लेकिन जब काम कर कर वापस घर लौटी तो देखा कि उसकी बेटी फांसी के फंदे पर झूल रही थी. इसके बाद नाबालिग की मां ने तुरंत अपने अन्य परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी और पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई, फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
डिप्रेशन के चलते की आत्महत्या-परिजन
वहीं परिजनों का कहना है कि बच्चे जिस स्कूल में पढ़ती थी, उस स्कूल से साल भर पहले पिकनिक मनाने के लिए चोखी ढाणी लेकर गए थे, उसी दौरान वहां पर एक बच्ची की मौत हो गई थी, उस बच्ची की मौत के बाद से मृतक काफी डिप्रेशन में रहती थी, संभवत उसी डिप्रेशन के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है.
पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, जांच में पुलिस जुटी
इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं, इस पूरे मामले में भी पुलिस ने परिजनों के बयान लिए हैं, जिसके आधार पर जांच की जा रही है.