इंदौर। शहर के पर्यावरण और प्राणी प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय सैलानियों के लिए खोला जा रहा है. करीब 6 माह बाद कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एक बार फिर रौनक लौटने वाली है. हालांकि इस बार सैलानियों को कई एतिहात के बाद ही प्राणी संग्रहालय में प्रवेश दिया जाएगा.
कोरोना महामारी के चलते करीब 20 मार्च से इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय सैलानियों के लिए बंद है. धीरे-धीरे हालातों के सामान्य होने के चलते एक बार फिर सैलानियों के लिए कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को खोलने का निर्णय लिया गया है. 21 सितंबर से प्राणी संग्रहालय में सैलानियों को आने की अनुमति दी जा रही है, हालांकि इस बार व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया गया है.
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी उत्तम यादव के अनुसार सैलानियों के यहां पहुंचने के बाद प्रवेश द्वार पर टचलेस व्यवस्था की गई है, जिसके आधार पर जहां सैलानियों को टिकट मिलेंगे. वही बिना छुए सैलानियों को टिकट स्कैन मशीन के सामने स्कैन कराना होगा. प्रविष्टि होने के पश्चात ही सैलानियों को प्रवेश द्वार से अंदर प्रवेश दिया जाएगा. सैलानियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगीय, जिसकी व्यवस्था मुख्य द्वार पर की गई है.
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में महामारी को देखते हुए सीमित संख्या में सैलानियों को प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही साथ टिकट द्वार सहित पूरे परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष पालन किया जाएगा. प्राणी संग्रहालय में पहुंचने वाले सैलानियों को जानवरों के पिंजरे से भी दूर रहना होगा. तफरी करने पहुंचने वाले सैलानी घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे ताकि वह चिड़िया घर पहुंचते ही भीड़ का हिस्सा ना बने.