ETV Bharat / city

इंदौर में होगा अनूठी रेस का आयोजन, सबसे आखरी तक दौड़ने वाला होगा विजेता - International marathon race in Indore

कोरोना काल में इंदौर में अनोखी अंतरराष्ट्रीय मैराथन, इंडियाज बैकयार्ड अल्ट्रा रन 2020 का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें पहले रेस में खत्म करने वाला नहीं बल्कि सबसे आखरी तक दौड़ने वाला जीतेगा.

India Backyard Ultra Run 2020 organized on 17 October in Indore
इंदौर में होगा अनूठी रेस का आयोजन
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 5:17 PM IST

इंदौर। 17 अक्टूबर को इंडियाज बैकयार्ड अल्ट्रा रन 2020 का आयोजन होने जा रहा है. यह इंटरनेशनल मैराथन जो कि यूएसए में आयोजित होती रहती है. लेकिन कोरोना की वजह से यह दौड़ अब अलग-अलग 27 देशों में एक साथ शुरू होगी. भारत में इस मैराथन दौड़ के लिए इंदौर को चयनित किया गया है.

17 अक्टूबर को इंदौर में आयोजित होने वाली इंडियाज बैकयार्ड अल्ट्रा रन 2020 में देश भर से 11 धावक भाग लेंगे.सामान्य मैराथन दौड़ से अलग बैकयार्ड अल्ट्रा रग में वह धावक जीतता है जो कि सबसे ज्यादा देर तक दौड़ता है, लेकिन धावक को 1 घंटे में कम से कम 6.7 किलोमीटर दौड़ना जरूरी है.

इस अल्ट्रा रन का आयोजन एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन कर रहा है, जिसके संरक्षक भाजपा के महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय हैं. आयोजकों के मुताबिक इंदौर के लिए यह गौरव की बात है कि इस इंटरनेशनल अल्ट्रा रन के लिए इंदौर को चुना गया है.

इंदौर। 17 अक्टूबर को इंडियाज बैकयार्ड अल्ट्रा रन 2020 का आयोजन होने जा रहा है. यह इंटरनेशनल मैराथन जो कि यूएसए में आयोजित होती रहती है. लेकिन कोरोना की वजह से यह दौड़ अब अलग-अलग 27 देशों में एक साथ शुरू होगी. भारत में इस मैराथन दौड़ के लिए इंदौर को चयनित किया गया है.

17 अक्टूबर को इंदौर में आयोजित होने वाली इंडियाज बैकयार्ड अल्ट्रा रन 2020 में देश भर से 11 धावक भाग लेंगे.सामान्य मैराथन दौड़ से अलग बैकयार्ड अल्ट्रा रग में वह धावक जीतता है जो कि सबसे ज्यादा देर तक दौड़ता है, लेकिन धावक को 1 घंटे में कम से कम 6.7 किलोमीटर दौड़ना जरूरी है.

इस अल्ट्रा रन का आयोजन एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन कर रहा है, जिसके संरक्षक भाजपा के महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय हैं. आयोजकों के मुताबिक इंदौर के लिए यह गौरव की बात है कि इस इंटरनेशनल अल्ट्रा रन के लिए इंदौर को चुना गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.