इंदौर। 17 अक्टूबर को इंडियाज बैकयार्ड अल्ट्रा रन 2020 का आयोजन होने जा रहा है. यह इंटरनेशनल मैराथन जो कि यूएसए में आयोजित होती रहती है. लेकिन कोरोना की वजह से यह दौड़ अब अलग-अलग 27 देशों में एक साथ शुरू होगी. भारत में इस मैराथन दौड़ के लिए इंदौर को चयनित किया गया है.
17 अक्टूबर को इंदौर में आयोजित होने वाली इंडियाज बैकयार्ड अल्ट्रा रन 2020 में देश भर से 11 धावक भाग लेंगे.सामान्य मैराथन दौड़ से अलग बैकयार्ड अल्ट्रा रग में वह धावक जीतता है जो कि सबसे ज्यादा देर तक दौड़ता है, लेकिन धावक को 1 घंटे में कम से कम 6.7 किलोमीटर दौड़ना जरूरी है.
इस अल्ट्रा रन का आयोजन एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन कर रहा है, जिसके संरक्षक भाजपा के महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय हैं. आयोजकों के मुताबिक इंदौर के लिए यह गौरव की बात है कि इस इंटरनेशनल अल्ट्रा रन के लिए इंदौर को चुना गया है.