ETV Bharat / city

IND vs SA 2022: MPCA पर IMC की रेड, क्रिकेट एसोसिएशन का दावा- फ्री पास नहीं देने पर की छापेमारी - भारत दक्षिण अफ्रीका T20I मैच

एमपी क्रिकेट एसोसिएशन ने IMC अधिकारियों की छापेमारी पर दावा किया है कि इंदौर नगर निगम (IMC) ने फ्री पास के लिए आयोजकों पर दबाव बनाने के लिए छापे की कार्रवाई की है. (IMC raids MPCA office for pending dues) (IND vs SA T20 Series)

IND vs SA 2022 IMC raids MPCA office for pending dues MPCA claims action taken for free passes
MPCA पर IMC की रेड
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 10:48 PM IST

इंदौर। भारत दक्षिण अफ्रीका T20I मैच से कुछ घंटे पहले मंगलवार को इंदौर नगर निगम (IMC) ने एमपी क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के दफ्तर पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि निगम ने अतिरिक्त आयुक्त लता अग्रवाल के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने नगरपालिका करों की मांग के लिए एमपी क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस पर छापेमारी की, वहीं एमपी क्रिकेट एसोसिएशन ने दावा किया कि ये छापे मारी फ्री पास के लिए की गई है.

फ्री पास के लिए हुई IMC की कार्रवाई ? : इधर, एमपी क्रिकेट एसोसिएशन ने का कहना है कि अधिकारियों को मुफ्त पास देने से मना करने पर यह कार्रवाई की गई है. एमपीसीए अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर सहित एमपीसीए के पदाधिकारियों ने विरोध किया कि संपत्ति कर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है और आखिरी तारीख तक निकाय इसका भुगतान कर देगा. ऐसा में ये कार्रवाई क्यों की गई. बताया जा रहा है कि एमपीसीए ने हाई प्रोफाइल मैच से पहले मामले को सुलझाने के लिए दबाव में 32 लाख रुपये का भुगतान भी किया है.

IND vs SA T20 Series: मैच के टिकट का वीडियो हुआ वायरल, MPCA के टिकट वितरण पर उठे सवाल

एमपी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने ये कहा: एमपी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने कहा कि - "मैं छापे के समय पर हैरान हूं. उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि यह सब इंदौर नगर निगम में तैनात एक जूनियर आईएएस अधिकारी के लिए पास प्राप्त करने के लिए किया गया है. हमने उनकी टैक्स की मांग को तय तारीख से पहले निपटाने का फैसला किया है, क्योंकि मैं चाहता हूं कि मैच के आयोजन में कोई बाधा न आए. साथ ही उन्होंने कहा कि जब ​​भी कोई इंटरनेशनल मैच होता है तो देश की प्रतिष्ठा का सवाल होता है."

(PTI)

इंदौर। भारत दक्षिण अफ्रीका T20I मैच से कुछ घंटे पहले मंगलवार को इंदौर नगर निगम (IMC) ने एमपी क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के दफ्तर पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि निगम ने अतिरिक्त आयुक्त लता अग्रवाल के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने नगरपालिका करों की मांग के लिए एमपी क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस पर छापेमारी की, वहीं एमपी क्रिकेट एसोसिएशन ने दावा किया कि ये छापे मारी फ्री पास के लिए की गई है.

फ्री पास के लिए हुई IMC की कार्रवाई ? : इधर, एमपी क्रिकेट एसोसिएशन ने का कहना है कि अधिकारियों को मुफ्त पास देने से मना करने पर यह कार्रवाई की गई है. एमपीसीए अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर सहित एमपीसीए के पदाधिकारियों ने विरोध किया कि संपत्ति कर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है और आखिरी तारीख तक निकाय इसका भुगतान कर देगा. ऐसा में ये कार्रवाई क्यों की गई. बताया जा रहा है कि एमपीसीए ने हाई प्रोफाइल मैच से पहले मामले को सुलझाने के लिए दबाव में 32 लाख रुपये का भुगतान भी किया है.

IND vs SA T20 Series: मैच के टिकट का वीडियो हुआ वायरल, MPCA के टिकट वितरण पर उठे सवाल

एमपी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने ये कहा: एमपी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने कहा कि - "मैं छापे के समय पर हैरान हूं. उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि यह सब इंदौर नगर निगम में तैनात एक जूनियर आईएएस अधिकारी के लिए पास प्राप्त करने के लिए किया गया है. हमने उनकी टैक्स की मांग को तय तारीख से पहले निपटाने का फैसला किया है, क्योंकि मैं चाहता हूं कि मैच के आयोजन में कोई बाधा न आए. साथ ही उन्होंने कहा कि जब ​​भी कोई इंटरनेशनल मैच होता है तो देश की प्रतिष्ठा का सवाल होता है."

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.