ETV Bharat / city

ETV भारत की खबर का दमदार असर, मां-बाप से मिली बेटियां, लौटी परिवार की खुशियां - मजदूर से मिली बेटियां

इंदौर के रलायता गांव के मजदूर अम्बाराम की तीनों बेटियों की घर वापसी हो गई है. जो गुजरात के साजियावदर गांव में फंसी थी. मजदूर ने अपनी बेटियों की वापसी के लिए सरकार से गुहार लगाई थी. ईटीवी भारत ने भी खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जबकि ईटीवी भारत की टीम गुजरात के साजियावदर गांव में फंसी मजदूर की बेटियों के पास भी पहुंची थी.

indore news
ईटीवी भारत की खबर का असर
author img

By

Published : May 11, 2020, 10:55 PM IST

Updated : May 12, 2020, 8:53 PM IST

इंदौर। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. इंदौर के पास रलायता गांव में रहने वाले मजदूर अम्बाराम की तीन बेटियां गुजरात के अमरेली जिले में आने वाले साजियावदर गांव में फंसी थी. मजदूर ने अपनी बेटियों की वापसी की गुहार सरकार से लगाई थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जबकि गुजरात में ईटीवी भारत की टीम साजियावदर गांव में मजदूर की तीनों बेटियों के पास भी पहुंची थी. जिसके बाद इंदौर की देपालपुर विधानसभा सीट से स्थानीय विधायक विशाल पटेल ने मजदूर की तीनों बेटियों को गुजरात से वापस लाकर उनके मां-बाप से मिलवाया.

ETV भारत की खबर का असर

स्थानीय विधायक ने अधिकारियों से बातचीत कर मजदूर की बेटियों को वापस लाने के लिए पास बनवाया और उन्हें वापस लेकर आए. ईटीवी भारत की टीम गुजरात साजियावदर गांव भी पहुंची थी. जहां ये तीनों लड़कियां रुकी थी. जिसके बाद साजियावदर गांव के सरपंच ने भी इन्हें भेजने के लिए इंदौर में स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया था. 11 मई को मजदूर की तीनों बेटियां अपने घर पहुंच गई. बेटियों से मिलने के बाद मां-बाप के चेहरे खिल उठे तो बेटियां भी अपने माता-पिता से मिलकर बेहद खुश नजर आई.

बिछड़ा परिवार फिर से हुआ एक
बिछड़ा परिवार फिर से हुआ एक

ये भी पढ़ेंः ETV भारत की खबर का असर, विधायक ने अपनी गाड़ी से एक पिता को बेटी से मिलने किया रवाना

पिछले दो महीनें से बेटियों से दूर थे माता-पिता

बता दें कि रलायता गांव में रहने वाले मजदूर अम्बाराम गुजरात के साजियावदर गांव में मजदूरी करते थे. उनके साथ उनका पूरा परिवार वही रहता था. लेकिन बेटे की तबियत खराब होने के बाद वे अपनी तीनों बेटियों को वहीं छोड़कर पत्नी के साथ बेटे का इलाज कराने इंदौर आ गए थे. लेकिन वापस लौटने के पहले ही लॉकडाउन लग गया और वे वापस नहीं जा पाए. जिससे उनकी तीनों बेटियां गुजरात में ही फंस गई.

मां-बाप से मिली बेटियां
मां-बाप से मिली बेटियां

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में बिछड़ा मजदूर का परिवार, मां-बाप गांव में, बेटियां गुजरात में फंसी

खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद हरकत में आया प्रशासन

मजदूर अम्बाराम ने अपनी तीनों बेटियों को बुलाने के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. बाद में स्थानीय विधायक विशाल पटेल ने गुजरात में फंसी मजदूर की तीनों बेटियों को वापस लाने के लिए ई पास बनवाया और मजदूर को कार से साजियावदर गांव पहुंचाया जहां से वह अपनी तीनों बेटियों को वापस लेकर लौट आए.

बेटियों के लौटने से लौटी परिवार की खुशियां

तकरीबन दो माह बाद जब बेटियां घर लौटी तो मां-बाप के आंसू छलक पड़े. हालांकि देर से ही सही इस मजूदर के परिवार की खुशियां फिर से लौट आई. जिला प्रशासन ने तीनों लड़कियों का चेकअप कराकर उन्हें उनके राशन की व्यवस्था भी की है. ताकि उन्हें आने वाले वक्त में परेशानियों का सामना न करना पड़े.

इंदौर। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. इंदौर के पास रलायता गांव में रहने वाले मजदूर अम्बाराम की तीन बेटियां गुजरात के अमरेली जिले में आने वाले साजियावदर गांव में फंसी थी. मजदूर ने अपनी बेटियों की वापसी की गुहार सरकार से लगाई थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जबकि गुजरात में ईटीवी भारत की टीम साजियावदर गांव में मजदूर की तीनों बेटियों के पास भी पहुंची थी. जिसके बाद इंदौर की देपालपुर विधानसभा सीट से स्थानीय विधायक विशाल पटेल ने मजदूर की तीनों बेटियों को गुजरात से वापस लाकर उनके मां-बाप से मिलवाया.

ETV भारत की खबर का असर

स्थानीय विधायक ने अधिकारियों से बातचीत कर मजदूर की बेटियों को वापस लाने के लिए पास बनवाया और उन्हें वापस लेकर आए. ईटीवी भारत की टीम गुजरात साजियावदर गांव भी पहुंची थी. जहां ये तीनों लड़कियां रुकी थी. जिसके बाद साजियावदर गांव के सरपंच ने भी इन्हें भेजने के लिए इंदौर में स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया था. 11 मई को मजदूर की तीनों बेटियां अपने घर पहुंच गई. बेटियों से मिलने के बाद मां-बाप के चेहरे खिल उठे तो बेटियां भी अपने माता-पिता से मिलकर बेहद खुश नजर आई.

बिछड़ा परिवार फिर से हुआ एक
बिछड़ा परिवार फिर से हुआ एक

ये भी पढ़ेंः ETV भारत की खबर का असर, विधायक ने अपनी गाड़ी से एक पिता को बेटी से मिलने किया रवाना

पिछले दो महीनें से बेटियों से दूर थे माता-पिता

बता दें कि रलायता गांव में रहने वाले मजदूर अम्बाराम गुजरात के साजियावदर गांव में मजदूरी करते थे. उनके साथ उनका पूरा परिवार वही रहता था. लेकिन बेटे की तबियत खराब होने के बाद वे अपनी तीनों बेटियों को वहीं छोड़कर पत्नी के साथ बेटे का इलाज कराने इंदौर आ गए थे. लेकिन वापस लौटने के पहले ही लॉकडाउन लग गया और वे वापस नहीं जा पाए. जिससे उनकी तीनों बेटियां गुजरात में ही फंस गई.

मां-बाप से मिली बेटियां
मां-बाप से मिली बेटियां

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में बिछड़ा मजदूर का परिवार, मां-बाप गांव में, बेटियां गुजरात में फंसी

खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद हरकत में आया प्रशासन

मजदूर अम्बाराम ने अपनी तीनों बेटियों को बुलाने के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. बाद में स्थानीय विधायक विशाल पटेल ने गुजरात में फंसी मजदूर की तीनों बेटियों को वापस लाने के लिए ई पास बनवाया और मजदूर को कार से साजियावदर गांव पहुंचाया जहां से वह अपनी तीनों बेटियों को वापस लेकर लौट आए.

बेटियों के लौटने से लौटी परिवार की खुशियां

तकरीबन दो माह बाद जब बेटियां घर लौटी तो मां-बाप के आंसू छलक पड़े. हालांकि देर से ही सही इस मजूदर के परिवार की खुशियां फिर से लौट आई. जिला प्रशासन ने तीनों लड़कियों का चेकअप कराकर उन्हें उनके राशन की व्यवस्था भी की है. ताकि उन्हें आने वाले वक्त में परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Last Updated : May 12, 2020, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.