इंदौर। शहर में सुसाइड (Indore Suicide Case) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में दो युवतियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस दौरान एक युवती की हालत स्थिर है तो वहीं दूसरी की मौत हो गई. आत्महत्या की दोनों घटना अलग-अलग थाना क्षेत्र की है. पहला मामला इंदौर के चंदन नगर इलाके का है और दूसरा छत्रीपुरा थाना इलाके का है. दोनों युवतियां मोबाइल में गेम खेलने की आदी थी. दोनों ने पिता की डांट (Father reprimanded daughter hanged) के बाद आत्महत्या का कदम उठाया है.
पिता की डांट से युवती नाराज: छत्रीपुरा थाना इलाके के बंगला कॉलोनी में रहने वाली एक 17 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस दौरान परिजन पहुंच गए और उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारकर इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. यहां युवती की हालत स्थिर है. परिजनों का कहना है कि, युवती मोबाइल की आदी थी. घटना के कुछ देर पहले युवती मोबाइल देख रही थी. पिता की डांट के कारण युवती नाराज होकर अपने कमरे में चली गई और आत्महत्या का कदम उठा ली. काफी देर बाद जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने उसके कमरे में देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी.
MP: मध्य प्रदेश में पूरे परिवार ने लगाई फांसी, पति पत्नी और बेटे की मौत, मासूम बेटी की हालत गंभीर
मोबाइल में गेम खेलने की थी आदी: इधर चंदन नगर में आत्महत्या करने वाली युवती 19 वर्ष की थी. कुछ दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी. मामले में परिजनों का कहना है कि, वह मोबाइल में इतनी व्यस्त हो जाती थी कि, घर के कामकाज का ध्यान नहीं रहता था. युवती मोबाइल में गेम (Mobile Game)खेलने की आदी थी. पिता द्वारा हिदायत दिए जाने से नाराज होकर युवती ने घटनाक्रम को अंजाम दिया. फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.