इंदौर। विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार ठगी की वारदात सामने आ रही है. ताजा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में आया है, जहां एक सिपाही के फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिए ठगी की गई. मामले की शिकायत एसपी को की गई. एसपी ने पूरे मामले की बाणगंगा थाने पर शिकायत को लेकर जांच के आदेश भी दिए हैं.
सिपाही का कहना है कि महिला द्वारा उसे सोशल मीडिया के द्वारा इतना परेशान कर दिया गया कि वह काफी चिंतित हो गया. महिला द्वारा उसे झूठे प्रकरण में फसाने और नौकरी से हाथ धोने की धमकी दी गई.
सिपाही के अनुसार महिला ने उससे दो बार में कुल 35 हजार रुपये लिए. पहली बार 15000 हजार रुपये और उसके बाद दूसरी क़िस्त के रूप में 20,000 रुपये ले लिए, लेकिन उसके बाद भी उसने फर्जी अकाउंट बंद नही किया और लगातार उसे धमकाती रही.
सिपाही पवन ने एसपी को बताया कि एक महिला द्वारा उसकी फर्जी आईडी बनाकर सेना की वर्दी के साथ उसके फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर उसे धमकाया जा रहा है. इतना ही नहीं महिला द्वारा साइबर क्राइम करते हुए सैनिक को विदेशी नंबर के माध्यम से फोन कर परेशान किया जा रहा है.