ETV Bharat / city

75 Years Of Independence: भाजपा चलाएगी 'हर घर तिरंगा' अभियान, 20 करोड़ लोगों तक पहुंचने का टार्गेट

इस बार 15 अगस्त को देश को मिली आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे, इस दिन को केंद्र सरकार ने खास तरीके से मनाने का प्लान किया है. भाजपा सरकार द्वारा 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान से पार्टी का लक्ष्य है कि वह इस अभियान के जरिए कम से कम 20 करोड़ घरों तक पहुंचे. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इस अभियान को लेकर केंद्र सरकार की व्यापक तैयारियां हैं, झंडा उत्पादकों को करीब 20 करोड़ झंडे तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. (75 Years Of Independence) (Har Ghar Tiranga Campaign by Modi Government)

Har Ghar Tiranga Campaign by Modi Government
भाजपा चलाएगी हर घर तिरंगा अभियान
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 12:39 PM IST

इंदौर। आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के अवसर पर देशभर में राष्ट्रीयता की भावना स्थापित हो सके, इसके लिए भाजपा अब 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) चलाने जा रही है. इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP National Executive meeting) में इस आशय का फैसला किया गया है. इतना ही नहीं पार्टी ने 20 करोड़ झंडे तैयार कराने के साथ इन्हें घर-घर पहुंचाने के लिए 'हर घर तिरंगा' अभियान की रूपरेखा तैयार की है.

कैलाश विजयवर्गीय का बयान

जनता को सरकारी योजनाओं से अवगत कराएगी भाजपा: देश फिलहाल आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है, इस मौके पर केंद्र सरकार ने देश के लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल हो. इसके अलावा कई गुमनाम क्रांतिकारियों की शहादत को याद किया जा सके, इसके लिए पार्टी 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान के जरिए भाजपा की 20 करोड़ लोगों तक पहुंचने की योजना है, इसके साथ ही लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताएगी.

20 करोड़ झंडे हो रहे तैयार: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) ने बताया कि 'इस अभियान को लेकर केंद्र सरकार की व्यापक तैयारियां हैं, इसके लिए 6 महीने पहले से ही देश के विभिन्न झंडा उत्पादकों को करीब 20 करोड़ झंडे तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. यह झंडे केंद्र के आदेश पर भाजपा शासित राज्यों में भेजे जाएंगे. वहां से पार्टी के कार्यकर्ता 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत घर-घर पहुंचेंगे. जो मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार के साथ क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे'.

निश्चित रूप से इस अभियान को लेकर हमें गर्व होना चाहिए. देश को आजादी दिलाने में जिन लोगों ने अपनी जान दे दी. उनकी याद में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जाएगा. 20 करोड़ झण्डे को बनने के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने झंडा उत्पादकों के साथ बैठक भी की है, इसके अलावा भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिसमें राज्य सरकारें भी सहयोग करेंगी.
-कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव

ब्लू प्रिंट न​हीं किया जारी: केंद्रीय स्तर पर पूरे आयोजन का ब्लू प्रिंट जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम होंगे. गौरतलब है भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 2 दिवसीय बैठक हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के करीब 300 सदस्य एवं पदाधिकारी शामिल हुए हैं. जो पार्टी की आगामी रणनीति पर मंथन भी कर रहे हैं.
(Har Ghar Tiranga Campaign by Modi Government) (Azadi ka Amrit Mahotsav) (BJP Government will start har ghar Tiranga Campaign)

इंदौर। आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के अवसर पर देशभर में राष्ट्रीयता की भावना स्थापित हो सके, इसके लिए भाजपा अब 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) चलाने जा रही है. इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP National Executive meeting) में इस आशय का फैसला किया गया है. इतना ही नहीं पार्टी ने 20 करोड़ झंडे तैयार कराने के साथ इन्हें घर-घर पहुंचाने के लिए 'हर घर तिरंगा' अभियान की रूपरेखा तैयार की है.

कैलाश विजयवर्गीय का बयान

जनता को सरकारी योजनाओं से अवगत कराएगी भाजपा: देश फिलहाल आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है, इस मौके पर केंद्र सरकार ने देश के लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल हो. इसके अलावा कई गुमनाम क्रांतिकारियों की शहादत को याद किया जा सके, इसके लिए पार्टी 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान के जरिए भाजपा की 20 करोड़ लोगों तक पहुंचने की योजना है, इसके साथ ही लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताएगी.

20 करोड़ झंडे हो रहे तैयार: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) ने बताया कि 'इस अभियान को लेकर केंद्र सरकार की व्यापक तैयारियां हैं, इसके लिए 6 महीने पहले से ही देश के विभिन्न झंडा उत्पादकों को करीब 20 करोड़ झंडे तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. यह झंडे केंद्र के आदेश पर भाजपा शासित राज्यों में भेजे जाएंगे. वहां से पार्टी के कार्यकर्ता 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत घर-घर पहुंचेंगे. जो मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार के साथ क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे'.

निश्चित रूप से इस अभियान को लेकर हमें गर्व होना चाहिए. देश को आजादी दिलाने में जिन लोगों ने अपनी जान दे दी. उनकी याद में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जाएगा. 20 करोड़ झण्डे को बनने के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने झंडा उत्पादकों के साथ बैठक भी की है, इसके अलावा भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिसमें राज्य सरकारें भी सहयोग करेंगी.
-कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव

ब्लू प्रिंट न​हीं किया जारी: केंद्रीय स्तर पर पूरे आयोजन का ब्लू प्रिंट जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम होंगे. गौरतलब है भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 2 दिवसीय बैठक हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के करीब 300 सदस्य एवं पदाधिकारी शामिल हुए हैं. जो पार्टी की आगामी रणनीति पर मंथन भी कर रहे हैं.
(Har Ghar Tiranga Campaign by Modi Government) (Azadi ka Amrit Mahotsav) (BJP Government will start har ghar Tiranga Campaign)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.