ETV Bharat / city

जमीन के विवाद में चाकू गोदकर युवक की हत्या, आरोपी पिता-पुत्र फरार - शिवाजीनगर कल्लू खां की दरगाह

ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजीनगर कल्लू खां की दरगाह के पास जमीन को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक युवक की हत्‍या कर दी गई.

a man killed with a knife in a land dispute in gwalior
चाकू गोदकर युवक की हत्या
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:19 PM IST

ग्वालियर। थाटीपुर थाना क्षेत्र के तहत शिवाजीनगर कल्लू खां की दरगाह के पास जमीन को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान आरोपितों ने एक युवक को चाकुओं से गोद दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. साथ ही एक युवक घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

चाकू गोदकर युवक की हत्या

कल्लू खां की दरगाह निवासी इरशाद खां व मकसूद खां का जमीन को लेकर विवाद पड़ोस में रहने वाले लोगों से चल रहा था. शनिवार को भी दोनों पक्षों के बीच में विवाद हो गया. विवाद के दौरान आरोपितों ने इरशाद खां व मकसूद पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में इरशाद खां व मकसूद खां बुरी तरह से घायल हो गए. अस्पताल लाते समय इरशाद खां की रास्ते में ही मौत हो गई.

थाटीपुर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में रहने वाले इरशाद और उसका भाई मकसूद खान कब्रिस्तान के सदस्य हैं. कब्रिस्तान के पास सरकारी जमीन को मुनव्वर खां बेचना चाहता था, जिसे लेकर दोनों भाई मना कर रहे थे. इसी बात को लेकर वह मुनव्वर के घर पहुंचे, जहां मुनव्वर ने धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया.

हमले में घटनास्थल पर ही इरशाद की मौत हो गई और मकसूद गंभीर रूप से घायल हो गया. वही हत्या कर पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलाल पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर हत्यारे पिता पुत्र की तलाश शुरू कर दी है.

ग्वालियर। थाटीपुर थाना क्षेत्र के तहत शिवाजीनगर कल्लू खां की दरगाह के पास जमीन को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान आरोपितों ने एक युवक को चाकुओं से गोद दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. साथ ही एक युवक घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

चाकू गोदकर युवक की हत्या

कल्लू खां की दरगाह निवासी इरशाद खां व मकसूद खां का जमीन को लेकर विवाद पड़ोस में रहने वाले लोगों से चल रहा था. शनिवार को भी दोनों पक्षों के बीच में विवाद हो गया. विवाद के दौरान आरोपितों ने इरशाद खां व मकसूद पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में इरशाद खां व मकसूद खां बुरी तरह से घायल हो गए. अस्पताल लाते समय इरशाद खां की रास्ते में ही मौत हो गई.

थाटीपुर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में रहने वाले इरशाद और उसका भाई मकसूद खान कब्रिस्तान के सदस्य हैं. कब्रिस्तान के पास सरकारी जमीन को मुनव्वर खां बेचना चाहता था, जिसे लेकर दोनों भाई मना कर रहे थे. इसी बात को लेकर वह मुनव्वर के घर पहुंचे, जहां मुनव्वर ने धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया.

हमले में घटनास्थल पर ही इरशाद की मौत हो गई और मकसूद गंभीर रूप से घायल हो गया. वही हत्या कर पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलाल पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर हत्यारे पिता पुत्र की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.