ग्वालियर। बीजेपी ने ग्वालियर-चंबल में उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दो दिन के ग्वालियर-चंबल के दौरे पर हैं. हालांकि इस दौरान जब उनसे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की चुनावी दूरी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि, कहा अपनी व्यस्तता के कारण नरोत्तम मिश्रा नहीं आ पा रहे हैं.
वीडी शर्मा ने कहा कि, नरोत्तम मिश्रा की अपनी जिम्मेदारियां है. बीजेपी में जिस नेता को जो जिम्मेदारी दी जाती है वह उसका निर्वहन करता है. कहीं कोई नाराजगी वाली बात नहीं है. नरोत्तम मिश्रा हमारे वरिष्ठ नेता हैं, उनके बिना उपचुनाव की कल्पना नहीं की जा सकती है.
जल्द घोषित होगी बीजेपी की नई कार्यकारणी
वीडी शर्मा ने कहा कि, कोरोना संक्रमण के चलते वह और सीएम शिवराज संक्रमित हो गए थे. इस वजह प्रदेश बीजेपी की कार्यकारिणी घोषित नहीं हो पाई है. लेकिन अब जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी. वीडी शर्मा ने कांग्रेस की तैयारी के सवाल पर कहा कि, 'कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा है. उनकी नीचे से जमीन खिसक चुकी है. जहां न तो कार्यकर्ता है और ना ही इस चुनाव में खड़े करने के लिए योग्य प्रत्याशी. अब उनके पास सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बेटे ही बचे हैं'.