ग्वालियर। शहर में एक महिला ने एसएएफ के जवान पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत महिला ने थाने पहुंचकर की है. महिला थाना पुलिस ने जीरो पर कायमी कर मामले को बहोड़ापुर थाना भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला की दोस्ती गुना जिले के एक युवक से हो गई थी, जो एसएएफ में पदस्थ है. ये दोनों एक साल से अधिक समय से एक-दूसरे को जानते थे. तभी जवान ने पीड़ित महिला को शादी का झांसा दिया और मौका पाकर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
जब महिला ने जवान पर शादी करने का दवाब डाला तो वो शादी करने से मुकर गया, जिसकी शिकायत महिला ने पड़ाव स्थित महिला थाने में की है. महिला पुलिस ने उसकी शिकायत पर जीरो पर कायमी कर मामले को बहोड़ापुर थाना भेज दिया है. इस मामले में आरोपी जवान की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.