ग्वालियर। जिले से रिश्ते को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है. अपने घर में ही ससुर ने अपनी बहू के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. बहु घर पर अकेली थी. ससुर शराब पीकर घर में घुसा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ससुर ने उसके गले पर हथियार रखकर बहू के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.(Man Raped Daughter in Law in Gwalior)
छेड़छाड़ कर किया दुष्कर्म: महाराष्ट्र थाना इलाके के एक गांव में रहने वाली 25 वर्षीय नव विवाहिता पुलिस से अपने ससुर के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंची. उसने कहा कि वह घर पर अकेली थी. उसका पति कुछ काम से बाजार गया था. इसी दौरान उसका चचेरा ससुर शराब पीकर घर में घुस आया. इसके बाद मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब इसका मैंने विरोध किया तो उसने धारदार हथियार मेरे गले पर रख धमकी देते हुए दुष्कर्म किया. (Sasur ne kiya Bahu ka Rape)
जबलपुर में रिश्ते शर्मसार, 11 साल की बेटी के साथ पिता ने की रेप की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी पुलिस के हवाले: घटना के बाद पीड़िता ने जब शोर मचाया तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी ससुर मौके से फरार हो गया. थोड़ी देर बाद जब पीड़िता का पति घर पहुंचा तो उसको पूरी घटना बताई. इसके बाद वे थाने पहुंच गए जहां उन्होंने आरोपी ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.