ETV Bharat / city

Gwalior University Gwalior: भ्रष्टाचार का अड्डा! जीवाजी विश्वविद्यालय में ABVP छात्रों का हंगामा, कुलपति को पद से हटाने की मांग की - Jiwaji University hub of corruption

ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में ABVP के कार्यकर्ताओं ने कुलपति के ऑफिस का घेराव कर जोरदार हंगामा किया. ABVP कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जीवाजी विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुलपति अविनाश तिवारी इस पद के लायक नहीं हैं, उन्हें तत्काल पद से हटा देना चाहिए, साथ ही कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में धारा 52 लगाने की भी मांग की है. (Gwalior ABVP Students) (ABVP protest in Jiwaji University) (ABVP Gherao Jiwaji University Kulpati office)

ABVP protest in Jiwaji University
जीवाजी विश्वविद्यालय में एबीवीपी छात्रों का हंगामा
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 1:52 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में जीवाजी विश्वविद्यालय इस समय अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में है. लगातार एक के बाद एक ऐसे मामले आ रहे हैं जिससे जीवाजी विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं. इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया. ABVP कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जीवाजी विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. कार्यकर्ताओं ने कुलपति के ऑफिस का घेराव किया और मांग की है कि कुलपति अविनाश तिवारी इस पद के लायक नहीं हैं, उन्हें तत्काल हटा देना चाहिए.

जीवाजी विश्वविद्यालय में एबीवीपी छात्रों का हंगामा

विश्वविद्यालय प्रबंधन पर उठे सवाल: दरअसल जीवाजी विश्वविद्यालय में लगातार ऐसे मामले आ रहे हैं जो विश्वविद्यालय की साख को खराब कर रहे हैं. विश्वविद्यालय के गोपनीय दस्तावेज, टेबुलेशन चार्ट रद्दी के रूप में बाहर मिले. जिसके कारण विश्वविद्यालय प्रबंधन पर सवाल उठने लगे. इसी को लेकर तत्काल प्रबंधन ने जांच के आदेश कर दिए हैं. यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि उसके बाद जीवाजी विश्वविद्यालय में एक दलाल को रंगे हाथों पकड़ लिया. यह दलाल छात्रों से पैसे लेकर उनका काम करवाता था.

Gwalior Jiwaji University कुलपति से अभद्रता करने वाले ABVP कार्यकर्ता ने उच्च शिक्षा मंत्री के साथ किया नाश्ता, वीडियो वायरल

भ्रष्टाचार का अड्डा बना विश्वविद्यालय: दलाली को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय पहुंचकर जोरदार हंगामा किया. उनका आरोप है कि विश्वविद्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा घोटाले किए जा रहे हैं. लेकिन कुलपति अविनाश तिवारी मामलों को लेकर पूरी तरह गंभीर नहीं है, और वह सब कुछ अपनी आंखों से देख रहे हैं. इसलिए उनकी मांग है कि तत्काल कुलपति को इस पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय में धारा 52 लगाने की मांग की है.

Gwalior JU Negligence: गोपनीय टेबुलेशन चार्ट से बना दशहरे का रावण, जिम्मेदार कौन, यूनिवर्सिटी प्रबंधन मौन

कुलपति के ऑफिस का किया घेराव: ABVP के दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने कुलपति के ऑफिस का घेराव किया. लेकिन मौके पर कुलपति ना होने के कारण वह ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए. उसके बाद जीवाजी प्रबंधन के अधिकारियों ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने उनकी मांग है कि तत्काल प्रभाव से जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाया जाए. क्योंकि जीवाजी विश्वविद्यालय अपनी कार्यप्रणाली के चलते देश भर में बदनाम हो रहा है.
(Gwalior ABVP Students) (ABVP protest in Jiwaji University) (ABVP Demand Removal of Vice Chancellor) (ABVP Gherao Jiwaji University Kulpati office) (Jiwaji University Hub of Corruption)

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में जीवाजी विश्वविद्यालय इस समय अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में है. लगातार एक के बाद एक ऐसे मामले आ रहे हैं जिससे जीवाजी विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं. इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया. ABVP कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जीवाजी विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. कार्यकर्ताओं ने कुलपति के ऑफिस का घेराव किया और मांग की है कि कुलपति अविनाश तिवारी इस पद के लायक नहीं हैं, उन्हें तत्काल हटा देना चाहिए.

जीवाजी विश्वविद्यालय में एबीवीपी छात्रों का हंगामा

विश्वविद्यालय प्रबंधन पर उठे सवाल: दरअसल जीवाजी विश्वविद्यालय में लगातार ऐसे मामले आ रहे हैं जो विश्वविद्यालय की साख को खराब कर रहे हैं. विश्वविद्यालय के गोपनीय दस्तावेज, टेबुलेशन चार्ट रद्दी के रूप में बाहर मिले. जिसके कारण विश्वविद्यालय प्रबंधन पर सवाल उठने लगे. इसी को लेकर तत्काल प्रबंधन ने जांच के आदेश कर दिए हैं. यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि उसके बाद जीवाजी विश्वविद्यालय में एक दलाल को रंगे हाथों पकड़ लिया. यह दलाल छात्रों से पैसे लेकर उनका काम करवाता था.

Gwalior Jiwaji University कुलपति से अभद्रता करने वाले ABVP कार्यकर्ता ने उच्च शिक्षा मंत्री के साथ किया नाश्ता, वीडियो वायरल

भ्रष्टाचार का अड्डा बना विश्वविद्यालय: दलाली को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय पहुंचकर जोरदार हंगामा किया. उनका आरोप है कि विश्वविद्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा घोटाले किए जा रहे हैं. लेकिन कुलपति अविनाश तिवारी मामलों को लेकर पूरी तरह गंभीर नहीं है, और वह सब कुछ अपनी आंखों से देख रहे हैं. इसलिए उनकी मांग है कि तत्काल कुलपति को इस पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय में धारा 52 लगाने की मांग की है.

Gwalior JU Negligence: गोपनीय टेबुलेशन चार्ट से बना दशहरे का रावण, जिम्मेदार कौन, यूनिवर्सिटी प्रबंधन मौन

कुलपति के ऑफिस का किया घेराव: ABVP के दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने कुलपति के ऑफिस का घेराव किया. लेकिन मौके पर कुलपति ना होने के कारण वह ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए. उसके बाद जीवाजी प्रबंधन के अधिकारियों ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने उनकी मांग है कि तत्काल प्रभाव से जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाया जाए. क्योंकि जीवाजी विश्वविद्यालय अपनी कार्यप्रणाली के चलते देश भर में बदनाम हो रहा है.
(Gwalior ABVP Students) (ABVP protest in Jiwaji University) (ABVP Demand Removal of Vice Chancellor) (ABVP Gherao Jiwaji University Kulpati office) (Jiwaji University Hub of Corruption)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.