ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने कहा कि तोमर परिवार पर असमय बड़ा गहरा दुख आया है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में हम सब उनके साथ हैं. रविवार को तोमर के छोटे भाई अजय प्रताप सिंह तोमर का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया था.
सीएम ने कहा कि तोमर के छोटे भाई का निधन होना हम सबके लिए वज्रपात के समान है. इस वक्त सभी उनका दर्द बांटने के लिए साथ हैं. रविवार को ही नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई अजय प्रताप सिंह का निधन हो गया था, अजय कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे, जिसके बाद आज सीएम शिवराज उनके घर पहुंचे. सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री सुहास भगत के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया भी मौजूद रहे.