छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल एक दूसरे को घेरने में जुट गये हैं. बीते दिन कमलनाथ ने शिवराज पर बड़ा हमला बोलते हुये उन पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया था. कमनलाथ ने तंज सकते हुये कहा था कि शिवराज ऐसे किसान के बेटे हैं, जो किसानों को डुबोते हैं, लेकिन हमने किसानों को कर्ज से ऊबारा है.
उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने किसान के पेट पर लात और सीने पर गोली मारी है. जबकि कांग्रेस सरकार ने कर्ज माफी कर उनका बोझ कम किया है. छिंदवाड़ा में आयोजित शहरी कांग्रेस कमेटी की बैठक में शिरकत करने पहुंचे सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के वक्त नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे, कहां गये वो अच्छे दिन. साथ ही उन्होंने पूछा कि जो पंद्रह लाख रूपये देने का वादा किया था, वह पैसे अब तक क्यों नहीं आए.
कमलनाथ ने कहा कि अच्छे दिन सिर्फ बीजेपी नेताओं के आये हैं, जनता आज भी परेशान है. उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाते हैं, जबकि देश की जनता को बता दीजिए की आपकी पार्टी का एक भी स्वतंत्रा सेनानी रहा हो तो. उन्होंने कहा कांग्रेस किसान, महिलाओं के बारे में सोचती है, जबकि बीजेपी बड़े-बड़े व्यापारियों की सोचती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब नकुल छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी निभाएगा.
रानी कोठी पर आयोजित हुई कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल हुये सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ भी शामिल हुये थे, जहां नकुलनाथ ने कहा कि चुनाव के बाद न तो नकुलनाथ भूलेगा और न ही कमलनाथ. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को होश में रहने की सलाह भी दी. बैठक में छिंदवाड़ा से पूर्व विधायक दीपक सक्सेना सहित अन्य नेता भी शामिल हुये थे.