ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश में आज रहेगा टोटल लॉकडाउन, आपातकाल सेवाएं रहेगी चालू - एमपी में रविवार को लॉकडाउन

मध्य प्रदेश में आज पूरे दिन लॉकडाउन रहेगा. प्रदेश सरकार ने हर रविवार को प्रदेश में लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं. जिसकी शुरुआत आज से हो रही है. लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में केवल आपातकाल सेवाएं जारी रहेगी. बाकि सब बंद रहेगा.

lockdown
लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 4:20 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके प्रदेश सरकार ने रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. प्रदेश की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. गृहमंत्रालय ने लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में आपातकाल सेवाएं जारी रहेगी.

प्रदेश में अब हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा जिसकी शुरुआत आज से हो रहा है. राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वलियर सहित सभी बड़े शहरों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा. पिछले सात दिनों में प्रदेश तेजी से कोरोना के मरीज बढ़े हैं जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है. कई जिलों में लगातार मरीज मिलने से पहले से ही लॉकडाउन लगाया गया है.

इमरजेंसी सेवाएं रहेगी चालू

एक दिन के लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में आपातकाल सेवाएं जारी रहेगी. जिसमें मेडिकल, अस्पताल, दूध की दुकानें, इमरजेंसी वाहनों को छूट रहेगी. जबकि बाजार, दफ्तर, प्रतिष्ठान और अन्य सभी सुविधाएं पूरी तरह से बंद रहेगी. जिन जिलों की सीमाएं दूसरे राज्यों से लगती है वहां सबसे ज्यादा सख्ती रहेगी. ताकि प्रदेश में आवाजाही पर रोक लगाई जा सके. इसके प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि अगर कोई लॉकडाउन का बेवजह उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

भोपाल। मध्य प्रदेश में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके प्रदेश सरकार ने रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. प्रदेश की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. गृहमंत्रालय ने लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में आपातकाल सेवाएं जारी रहेगी.

प्रदेश में अब हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा जिसकी शुरुआत आज से हो रहा है. राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वलियर सहित सभी बड़े शहरों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा. पिछले सात दिनों में प्रदेश तेजी से कोरोना के मरीज बढ़े हैं जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है. कई जिलों में लगातार मरीज मिलने से पहले से ही लॉकडाउन लगाया गया है.

इमरजेंसी सेवाएं रहेगी चालू

एक दिन के लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में आपातकाल सेवाएं जारी रहेगी. जिसमें मेडिकल, अस्पताल, दूध की दुकानें, इमरजेंसी वाहनों को छूट रहेगी. जबकि बाजार, दफ्तर, प्रतिष्ठान और अन्य सभी सुविधाएं पूरी तरह से बंद रहेगी. जिन जिलों की सीमाएं दूसरे राज्यों से लगती है वहां सबसे ज्यादा सख्ती रहेगी. ताकि प्रदेश में आवाजाही पर रोक लगाई जा सके. इसके प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि अगर कोई लॉकडाउन का बेवजह उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.