इंदौर। देश के विभिन्न महानगरों में अंडर ब्रिज के नीचे गंदगी और अवैध कब्जों की समस्या से आगे बढ़ते हुए, इंदौर में पहली बार अंडर ब्रिज के नीचे स्पोर्ट्स अरेना (pipliyahana Over bridge sports arena) विकसित किया गया है. देश में अपने तरह के इस पहले प्रयोग के बाद न केवल अंडर ब्रिज के नीचे स्थित जमीन का बेहतर उपयोग हो सकेगा बल्कि जमीन के उपयोग के साथ ही शहर के एक बड़े इलाके के लिए खेल गतिविधियां भी मुहैया हो सकेगी.
दरअसल 2021 में इंदौर का पिपलियाहाना ओवर ब्रिज बनाया गया है जिसका स्पान करीब 2 किलोमीटर लंबा है, इसके अलावा पुल की चौड़ाई सामान्य पुलों से अधिक होने के कारण इसके नीचे काफी जगह खाली भी थी. इस जगह पर पहले इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने हरियाली विकसित की थी लेकिन फिर भी अंडर ब्रिज के कुछ के नीचे 750 मीटर लंबे हिस्से में से हर हिस्से में 30 से 24 मीटर क्षेत्र खाली रह गया. इसके बाद विकास प्राधिकरण (ida) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक श्रोत्रिय (Chief Executive Officer of the Development Authority, CEO Vivek Shrotriya) ने उक्त स्थान पर इंडोर स्टेडियम (pipliyahana Over bridge indoor stadium) तैयार करने का फैसला किया.
विशेषज्ञों की राय लेकर यहां चार स्थानों पर विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां शुरू की जा रही हैं. इसके लिए यहां साढ़े 7000 मीटर जगह अलग से उपलब्ध हो सकेगी, जहां क्रिकेट हॉकी स्केटिंग ट्रैक टेबल टेनिस बैडमिंटन बास्केटबॉल (cricket, hockey, skating, track, table tennis, badminton, basketball) खेलने के लिए सभी व्यवस्थाएं तेजी से जुटाई जा रही हैं. इसके अलावा अंडर ब्रिज के नीचे चार हिस्सों में पार्किंग की जगह भी मिलेगी जिससे कि स्थानीय स्तर पर मौजूद विभिन्न पुलिस थानों एवं रहवासी क्षेत्रों के वाहन अंडर ब्रिज (pipliyahana Over bridge sports arena) के नीचे सुविधाजनक तरीके से खड़े किए जा सकेंगे.
इंदौर का सबसे सुंदर ओवर-ब्रिज
शहर के पूर्वी क्षेत्र में मौजूद इस ओवरब्रिज को इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) ने सुंदर आकार दिया है जिसमें तरह-तरह के मोनुमेंट्स और शिल्प कारीगरी दर्शाते हुए विभिन्न स्थान हैं. पुल की रंगत इस प्रकार तैयार की गई है कि यहां से गुजरने वाले लोगों को हरियाली और सुंदरता का एहसास हो सके हालांकि अब यहां पूरा इंडोर स्टेडियम तैयार हो रहा है तो यह स्थानीय लोगों के लिए भी ये किसी सौगात से कम नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कराई थी फोटोग्राफी
जनवरी 2021 में जब स्कूल का उद्घाटन हुआ था तो पुल की सुंदरता देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां पर फोटोग्राफी कराई थी, इसके बाद यहां खेल गतिविधियां शुरू करने का निर्णय भी हुआ था. इंदौर विकास प्राधिकरण ने इसके लिए खेल गतिविधियों के लिहाज से करीब ₹10000000 खर्च कर यहां पर तमाम तरह की खेल व्यवस्थाएं जुटाई हैं. अब कोशिश की जा रही है कि स्थानीय लोगों को स्थान उपलब्ध कराते हुए यहां खेल गतिविधियां शुरू करा दी जाए. बताया जा रहा है कि अगले 1 माह के दौरान यहां पर तमाम तरह की खेल गतिविधियां शुरू हो जाएंगी.