ETV Bharat / city

Save Soil Campaign: गांव-गांव तक पहुंचेगा सद्गुरू जग्गी वासुदेव का अभियान, ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर होगा ये काम - भोपाल में मिट्टी बचाओ कार्यक्रम

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि परम पूज्य सद्गुरू जग्गी वासुदेव के मिट्टी बचाने के संदेश को प्रदेश के हर गांव और विकासखंड तक ले जाया जाएगा. राज्य सरकार इस दिशा में ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर कार्य करेगी.

Sadhguru Jaggi Vasudev Save soil campaign
सद्गुरु जग्गी वासुदेव मिट्टी बचाओ अभियान
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 11:09 PM IST

भोपाल। सद्गुरु जग्गी वासुदेव जो अपने मिट्टी बचाओ अभियान के हिस्से के रूप में 27 देशों से गुजरने वाली 100 दिनों की मोटरसाइकिल यात्रा पर हैं, गुरुवार शाम भोपाल पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया. यहां आयोजित 'मिट्टी बचाओ जन-जागरण' कार्यक्रम को सद्गुरु ने संबोधित किया. यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सद्गुरु की मौजूदगी में सीएम शिवराज ने कहा कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो रही है और सद्गुरु के मिट्टी बचाओ अभियान में लोगों के सहयोग से मध्य प्रदेश कदम दर कदम काम करेगा.

ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर काम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "परम पूज्य सद्गुरू जग्गी वासुदेव के मिट्टी बचाने के संदेश को प्रदेश के हर गांव और विकासखंड तक ले जाया जाएगा. राज्य सरकार इस दिशा में ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर कार्य करेगी. मिट्टी बचाने के लिए मध्य प्रदेश जन-अभियान परिषद की ओर से सेव स्वाईल अभियान में जन-जागरण गतिविधियां चलाई जाएगी. मिट्टी बचाने के लिए राज्य शासन और ईशा फाउंडेशन जो रोडमेप बनाएंंगे, उसे जन-अभियान परिषद और ईशा फाउंडेशन मिलकर क्रियान्वित करेंगे."

MP Muslims Conversion to Hindu: गोमूत्र-गोबर से स्नान कर 3 पीढ़ी बाद बने मुस्लिम से हिंदू, एक ही परिवार के 18 लोगों की हुई घर वापसी

मिट्टी बचाओ अभियान: सीएम शिवराज ने ईशा फाउंडेशन और मध्य प्रदेश जन-अभियान परिषद के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा में ये बात कही. उन्होंने कहा कि "परम पूज्य सद्गुरू जग्गी वासुदेव की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. ये एमओयू मिट्टी बचाने के लिए अभियान संचालित करने के संबंध में है." इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान में संक्षिप्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन-अभियान परिषद के महानिदेशक बीआर नायडू, उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार और फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

भोपाल। सद्गुरु जग्गी वासुदेव जो अपने मिट्टी बचाओ अभियान के हिस्से के रूप में 27 देशों से गुजरने वाली 100 दिनों की मोटरसाइकिल यात्रा पर हैं, गुरुवार शाम भोपाल पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया. यहां आयोजित 'मिट्टी बचाओ जन-जागरण' कार्यक्रम को सद्गुरु ने संबोधित किया. यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सद्गुरु की मौजूदगी में सीएम शिवराज ने कहा कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो रही है और सद्गुरु के मिट्टी बचाओ अभियान में लोगों के सहयोग से मध्य प्रदेश कदम दर कदम काम करेगा.

ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर काम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "परम पूज्य सद्गुरू जग्गी वासुदेव के मिट्टी बचाने के संदेश को प्रदेश के हर गांव और विकासखंड तक ले जाया जाएगा. राज्य सरकार इस दिशा में ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर कार्य करेगी. मिट्टी बचाने के लिए मध्य प्रदेश जन-अभियान परिषद की ओर से सेव स्वाईल अभियान में जन-जागरण गतिविधियां चलाई जाएगी. मिट्टी बचाने के लिए राज्य शासन और ईशा फाउंडेशन जो रोडमेप बनाएंंगे, उसे जन-अभियान परिषद और ईशा फाउंडेशन मिलकर क्रियान्वित करेंगे."

MP Muslims Conversion to Hindu: गोमूत्र-गोबर से स्नान कर 3 पीढ़ी बाद बने मुस्लिम से हिंदू, एक ही परिवार के 18 लोगों की हुई घर वापसी

मिट्टी बचाओ अभियान: सीएम शिवराज ने ईशा फाउंडेशन और मध्य प्रदेश जन-अभियान परिषद के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा में ये बात कही. उन्होंने कहा कि "परम पूज्य सद्गुरू जग्गी वासुदेव की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. ये एमओयू मिट्टी बचाने के लिए अभियान संचालित करने के संबंध में है." इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान में संक्षिप्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन-अभियान परिषद के महानिदेशक बीआर नायडू, उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार और फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.