ETV Bharat / city

गृहमंत्री बोले रतलाम के सुराणा को 'कैराना' बनाने की साजिश नहीं होगी सफल, हिंदुओं ने पलायन की दी है चेतावनी

रतलाम के सुराणा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि यहां के हिंदू परिवार दु:खी होकर अपनी जन्मभूमि छोड़ने को मजबूर हो गये और अपने घरों के बाहर पोस्टर लगा दिया 'मकान बिकाऊ है'.

Ratlam Hindus warned to migrate from Surana village Narottam Mishra took cognizance in matter
हिंदुओं ने पलायन की दी है चेतावनी
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 7:25 AM IST

Updated : Jan 20, 2022, 11:45 AM IST

रतलाम/भोपाल। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सुराणा गांव से एक वर्ग के पलायन की खबरों ने सरकार के कान खड़े कर दिए. इस मामले के संज्ञान में आने पर रतलाम के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दौरा किया और सामने जो बात आई है वह सामान्य मामलों का विवाद है. राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरेात्तम मिश्रा ने बताया है कि रतलाम जिले के सुराणा को मध्य प्रदेश का 'कैराना' बनाने की साजिश सफल नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने कहा विवाद की वजह अवैध अतिक्रमण और अन्य स्थानीय छोटे मसले हैं, जिनका शीघ्र निराकरण कर लिया जाएगा. विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए एक समिति का गठन कर दिया गया है.

  • सुराणा मामले पर बनी समिति में SDM और SDOP के साथ ही दोनों पक्षों के दो-दो प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।
    साथ ही गांव में एक अस्थाई पुलिस चौकी बना दी गई है और स्थानीय प्रशासन को असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिलाबदर और रासुका के तहत कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है पूरा मामला ?

पिछले कई दिनों से रतलाम जिले के सुराणा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा था. मामला बढ़कर मारपीट तक पहुंच जाता है. मंगलवार यानी 18 जनवरी को इस मुद्दे को लेकर गांव के हिंदू परिवारों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया और कहा कि हम दु:खी होकर अपनी जन्मभूमि छोड़ने को मजबूर हैं. दो पक्षों के बीच हुआ विवाद इतना ज्यादा बढ़ता गया कि परेशान होकर वहां के हिंदू परिवारों को गांव छोड़ने की बात कहनी पड़ी. लोगों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ है, तक लिख दिया है. कई घरों में मकान बिकाऊ है, ऐसे पोस्टर लगा दिए गए हैं. इसके बाद जिला प्रशसान में हड़कम मच गया. खुद जिले के एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बात करने की कोशिश की.

Letter Activity को लेकर नरोत्तम मिश्रा का तंज, कहा- पॉलिटिकल पाखंड करते हैं दिग्विजय सिंह

कलेक्टर और एसपी ने लगवाई चौपाल, दोनो पक्षों ले रखी अपनी बात

बुधवार की सुबह रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा. गांव में लगी चौपाल में दोनों समाज के लोगों को बुलाकर उनसे चर्चा की और बारी-बारी से उनकी बात सुनी. इसके बाद कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कोई भी धर्म का हो. इस जन चौपाल में अधिकतर शिकायत अतिक्रमण और छोटी मोटी घटनाओं को लेकर थी, जिसमें छोटे- छोटे युवाओं द्वारा विवाद की बात सामने आई.

रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम
Both groups talk with collector and SP
अलग-अलग पक्षों ने रखी अपनी बात

गांव में एक अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कि सुराणा मामले पर बनी समिति में एसडीएम और एसडीओपी के साथ ही दोनों पक्षों के दो-दो प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.साथ ही गांव में एक अस्थाई पुलिस चौकी बना दी गई है और स्थानीय प्रशासन को असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिलाबदर और रासुका के तहत कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं.

Chaupal
कलेक्टर और एसपी ने लगवाई चौपाल, सुनी दोनों पक्षों की बात

(Ratlam Hindus warned to migrate from Surana village) (Narottam Mishra took cognizance in two group conflict)

रतलाम/भोपाल। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सुराणा गांव से एक वर्ग के पलायन की खबरों ने सरकार के कान खड़े कर दिए. इस मामले के संज्ञान में आने पर रतलाम के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दौरा किया और सामने जो बात आई है वह सामान्य मामलों का विवाद है. राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरेात्तम मिश्रा ने बताया है कि रतलाम जिले के सुराणा को मध्य प्रदेश का 'कैराना' बनाने की साजिश सफल नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने कहा विवाद की वजह अवैध अतिक्रमण और अन्य स्थानीय छोटे मसले हैं, जिनका शीघ्र निराकरण कर लिया जाएगा. विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए एक समिति का गठन कर दिया गया है.

  • सुराणा मामले पर बनी समिति में SDM और SDOP के साथ ही दोनों पक्षों के दो-दो प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।
    साथ ही गांव में एक अस्थाई पुलिस चौकी बना दी गई है और स्थानीय प्रशासन को असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिलाबदर और रासुका के तहत कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है पूरा मामला ?

पिछले कई दिनों से रतलाम जिले के सुराणा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा था. मामला बढ़कर मारपीट तक पहुंच जाता है. मंगलवार यानी 18 जनवरी को इस मुद्दे को लेकर गांव के हिंदू परिवारों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया और कहा कि हम दु:खी होकर अपनी जन्मभूमि छोड़ने को मजबूर हैं. दो पक्षों के बीच हुआ विवाद इतना ज्यादा बढ़ता गया कि परेशान होकर वहां के हिंदू परिवारों को गांव छोड़ने की बात कहनी पड़ी. लोगों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ है, तक लिख दिया है. कई घरों में मकान बिकाऊ है, ऐसे पोस्टर लगा दिए गए हैं. इसके बाद जिला प्रशसान में हड़कम मच गया. खुद जिले के एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बात करने की कोशिश की.

Letter Activity को लेकर नरोत्तम मिश्रा का तंज, कहा- पॉलिटिकल पाखंड करते हैं दिग्विजय सिंह

कलेक्टर और एसपी ने लगवाई चौपाल, दोनो पक्षों ले रखी अपनी बात

बुधवार की सुबह रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा. गांव में लगी चौपाल में दोनों समाज के लोगों को बुलाकर उनसे चर्चा की और बारी-बारी से उनकी बात सुनी. इसके बाद कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कोई भी धर्म का हो. इस जन चौपाल में अधिकतर शिकायत अतिक्रमण और छोटी मोटी घटनाओं को लेकर थी, जिसमें छोटे- छोटे युवाओं द्वारा विवाद की बात सामने आई.

रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम
Both groups talk with collector and SP
अलग-अलग पक्षों ने रखी अपनी बात

गांव में एक अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कि सुराणा मामले पर बनी समिति में एसडीएम और एसडीओपी के साथ ही दोनों पक्षों के दो-दो प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.साथ ही गांव में एक अस्थाई पुलिस चौकी बना दी गई है और स्थानीय प्रशासन को असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिलाबदर और रासुका के तहत कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं.

Chaupal
कलेक्टर और एसपी ने लगवाई चौपाल, सुनी दोनों पक्षों की बात

(Ratlam Hindus warned to migrate from Surana village) (Narottam Mishra took cognizance in two group conflict)

Last Updated : Jan 20, 2022, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.