भोपाल। मध्य प्रदेश में हिजाब को लेकर सियासी तकरार तेज हो चली हैं, सियासी तल्खी बढ़ रही है. बीजेपी जहां शिक्षण संस्थानों में हिजाब के उपयोग के विरोध में खुलकर सामने आ गई है, तो वहीं कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के बयानों पर तंज कसा है. कर्नाटक से उपजा हिजाब के विवाद का दायरा धीरे-धीरे बढ़ रहा हैं. मध्य प्रदेश में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र दतिया के महाविद्यालय में ही हिजाब को बैन किया जा चुका है. यह बात अलग है कि गृहमंत्री राज्य में हिजाब पर प्रतिबंध का प्रस्ताव न होने की बात कह चुके हैं. इसके अलावा सतना में हिजाब पहनकर गई छात्रा को परीक्षा तब देने मिली जब उसने लिखित में हिजाब पहनकर न आने का वादा किया. अब सियासी बयानबाजी तेज हो चली है.
न जिहाद, न हिजाब देश में चलेगा सिर्फ राष्ट्रवाद- वीडी शर्मा
सांसद प्रज्ञा सिंह का हिजाब पर विवादित बयान
भोपाल से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने मुस्लिम महिलाओं को घर में हिजाब पहनने की सलाह दे डाली है. तो वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि देश संविधान और कानून से चलेगा न कि शरीयत से. राजधानी के बरखेड़ा में राम मंदिर में सनातन महापंचायत का आयोजन किया गया, इसमें सांसद प्रज्ञा सिंह ने कहा है कि भारत में हिजाब पहनने की आवश्यकता नहीं है. हमारे घरों में, सनातनियों के घरों, हिंदुओं के घरों में तो मां को पूजा जाता है, स्त्रियों की भी पूजा होती है. जिनके घरों में बहन का नाता नहीं है, जहां बुआ की लड़की, मौसी की लड़की, बाप की पहली बीवी की लड़की, सबसे शादी कर सकते हैं, तो उन्हें घर में हिजाब पहनना चाहिए.
देश संविधान और कानून से चलेगा: वीडी शर्मा
सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दिया हिजाब पर विवादित बयान
सांसद प्रज्ञा ने आगे कहा, आपके मदरसे होते हैं. आप मदसरों में हिजाब लगाएं या कुछ और लगाएं, हमें क्या मतलब है. आप वहां के अनुशासन में रहिए, लेकिन आप अगर यदि पूरे देश का, जितने विद्यालय हैं, महाविद्यालय हैं, उनका अनुशासन बिगाड़ोगे और ज्ञान का अनुशासन बिगाड़ोगे, ज्ञान में हिजाब चलाने लगे तो यह बर्दाश्त नहीं होगा. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि, देश संविधान और कानून से चलेगा. शरीयत के तहत नहीं चलेगा. कॉलेज कैंपस संस्कृति, व्यक्तित्व निर्माण और शिक्षा ग्रहण करने का केंद्र है. तथाकथित ठेकेदार जो इस प्रकार का कार्य करने का प्रयास करते हैं, यह मध्य प्रदेश के अंदर न हुआ है न ही होने दिया जाएगा.
साध्वाी का बयान महिलाओं का अपमान: नरेंद्र सलूजा
बीजेपी सांसद के बयान पर तंज सकते हुए कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा, भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर कह रही है कि पर्दा उससे रखना चाहिये जो हमारी तरफ कुदृष्टि रखता है. इस हिसाब से वो बताये कि जो महिलाएँ पर्दा, घूँघट अपने घरों में परिवारों के बीच करती है, तो क्या वो किसी कुदृष्टि से बचने के लिये ऐसा करती है, यह तो उन महिलाओं का अपमान है. उन्होंने कहा बीजेपी का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है, एक तरफ शिवराज सरकार कह रही है कि हिजाब पर बैन का कोई प्रस्ताव प्रदेश में नहीं और दूसरी तरफ बीजेपी नेताओ के इस तरह के बयान आ रहे हैं. सतना, दतिया की घटना कुछ और ही बयां कर रही हैं, लगता है कि बीजेपी में सब नियंत्रण के बाहर हैं. सबको छूट है, जो मर्जी बोलो
इनपुट - आईएएनएस