भोपाल। पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है. गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में असहिष्णुता बढ़ी है. अब इस बयान को लेकर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी उनपर हमला बोला है. नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी को टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थक बताया है. (narottam mishra press conference)
यूपी चुनाव से जोड़ा अंसारी के बयान का कनेक्शन
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश का चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे ही टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक बेनकाब होते जा रहे हैं. हामिद अंसारी को देश ने दो बार उप राष्ट्रपति बनाया, लेकिन ऑनलाइन वैश्विक मंच पर देश विरोधी बात करना उनकी छोटी सोच को बताता है. नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता चाहे कमलनाथ हो या दिग्विजय सिंह, राष्ट्र को बदनाम और अपमानित करने की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. (narottam mishra attack on hamid ansari)
हामिद अंसारी ने क्या कहा था?
बुधवार को भारतीय अमेरिकी मुस्लिम परिषद की ओर से एक वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई थी. जिसमें हामिद ने एक चर्चा में भाग लेते हुए हिंदू राष्ट्रवाद की बढ़ती प्रवृत्ति पर अपनी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि देश में खासकर एक धर्म के लोगों को उकसाया जा रहा है. देश में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के नाम पर असहिष्णुता को हवा दी जा रही है और असुरक्षा का माहौल बनाया जा रहा है.
अमेरिकी सीनेटरों की मीटिंग में हामिद अंसारी ने जताई हिंदू राष्ट्रवाद पर चिंता
प्रेस कांफ्रेंस में नरोत्तम ने महाकाल मंदिर पर भी चर्चा की
महाकाल मंदिर के जीर्णोद्धार पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इसका कार्य तेजी से चल रहा है. पूरी तरह से इस मंदिर को सजाया जाएगा. उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर 12 ज्योतिर्लिंग में एक महाकाल ज्योतिर्लिंग है, जो वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध है. लोगों की आस्था इस मंदिर को लेकर प्रदेश में ही नहीं देश और विदेशों में भी है, और सभी जगह से यहां लोग आते हैं. इसलिए श्रद्धालुओं के लिए यहां पूरी तरह से तैयारियां की जा रही है. (hamid ansari controversial statement)